अभिनव न्यूज, बीकानेर। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के सुविख्यात चिकित्सक डॉ.आशीष जोशी के पिताजी डॉ. सोमदत जोशी का देहावसान सोमवार को हो गया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को ही किया गया। उनकी अंतिम यात्रा सादुल गंज स्थित उनके निवास स्थान से रवाना होकर मोक्षधाम पहुंची। बीकानेर के अनेक गणमान्य जनों ने डॉ. सोमदत जोशी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
...
अभिनव न्यूज, बीकानेर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जहां कमला कॉलोनी स्थित मावा कोल्ड स्टोरेज में यह कार्रवाई की जा रही है। सीएमएचओ राजेश कुमार गुप्ता स्वयं मौके पर अपनी टीम के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कमला कॉलोनी स्थित स्नो कोल्ड स्टोरेज में खराब मावा होने की शिकायत विभाग को मिली। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। फिलहाल मौके पर कार्रवाई चल रही है, जो पूरी होने के बाद पता चलेगा कि यहां कितनी मात्रा में अशुद्ध मावा था।
...
अभिनव न्यूज, बीकानेर। साईकिल की कोचिंग कर रहे युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक के दोनों हाथ टूट गए। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में आरके पुरम द्वितीय नोखा निवासी नरसीराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा साईकिल की कोचिंग कर रहे छात्रों के ऊपर गलत साईड लेकर टक्कर मार दी।
जिससे काना सियाग के चोटें आई और दोनों हाथ टूट गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि पिछले दिन इसी तरह का हादसा नाल थाना क्षेत्र में हुआ था। जहां साईकलिंग में नेशनल खिलाड़ी छात्रा को साईकलिंग की प्रेक्टिस करते समय वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका मैजर ऑपरेशन भी हुआ।
...
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। महंगाई खासकर खाने-पीने की चीजों के आसमान छूते भाव से परेशान आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है. करीब साल भर परेशान करने के बाद दाल की कीमतों में अब नरमी आने लगी है. आने वाले महीनों में भाव और कम होने की उम्मीद है.
6 महीने में इतनी कम हुई महंगाई
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिछले एक महीने से देश की विभिन्न मंडियों में दाल की कीमतों में नरमी आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, चना, तुअर यानी अरहर और उड़द जैसी दालों के भाव नरम पड़ रहे हैं. यह आम लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि दालों की कीमतें साल भर से ज्यादा समय से तेज चल रही थीं. जनवरी में दालों की खुदरा महंगाई दर 19.54 फीसदी पर थी, जो जून में कम होकर 16.07 फीसदी पर आ गई है.
दालों की कीमतों में आई इतनी नरमी
उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अर...
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर में मुकलावा थाना क्षेत्र की 2 छात्राएं सोमवार सुबह स्कूटी सहित नहर में जा गिरी। दोनों बहनें हैं। इनमें बड़ी बहन निरबाना के कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैै, जबकि छोटी गांव झोटांवाली के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। बड़ी बहन, छोटी बहन को स्कूल छोडऩे जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, गांव झोटांवाली की इंदुबाला पुत्री सतपाल अपनी छोटी बहन विजय लक्ष्मी को गांव झोटांवाली के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल छोडऩे के लिए जा रही थी। वह सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से निकली। सुबह करीब पौने सात बजे वे गांव झोटांवाली में नहर के पुल पर पहुंची। इसी दौरान स्कूटी बेकाबू हो गई। नहर के पुल की दीवार टूटी होने से दोनों बहनें नहर में जा गिरी। गनीमत यह रही कि जिस समय दोनों बहनें नहर में गिरी पानी का बहा...
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। गुजरात का पालिताना शहर में अब नॉनवेज खाना गैरकानूनी (Non Veg Ban) घोषित कर दिया गया है। ऐसा करने वाला पालिताना दुनिया का पहला शहर बन गया। जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल होने के कारण अब यहां मांस बेचना, खाना और जानवरों को काटना दंडनीय अपराध होगा। 250 से ज्यादा बूचडख़ाने बंद करवाने के लिए 200 से ज्यादा जैन मुनि मांग कर रहे थे। गुजरात के राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़ और अहमदाबाद शहर में भी नॉनवेज की ब्रिकी को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं। राज्य में नॉनवेज का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि खुले में मांस देखने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है और उन पर बुरा असर पड़ सकता है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि यह नियम यातायात की भीड़ को कम करने में भी मददगार साबित होंगे।
जैन मंदिरों के लिए विख्यात
शत्रुंजय पहाडिय़ों के आसपास स्थित पालिताना शहर जैन मंदिर ...
अभिनव न्यूज, बीकानेर। सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आज बारह ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर के पास सुजानदेसर गोचर में "हरियाली अमावस्या" के उपलक्ष में आयोजित "पौधारोपण कार्यक्रम"में बड़, अशोक, नीम सहजना आदि के 201 पौधे लगाए गये। समिति के सीताराम कच्छावा ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्री अखिल भारतीय महामंडलेश्वर सरजू दास जी महा-त्यागी जी महाराज पीठाधीश्वर श्री राम झरोखा कैलाश धाम आश्रम के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर( पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास थे, विशिष्ट अतिथि पर्यावरण-विद अभिमन्यु सिंह थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण गौ संवर्धन समिति के अध्यक्ष बंशीलाल तंवर ने की।↨संत सरजूदास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष लगाना हमारी संस्कृति है आज दोस्ती का दिन भी है तो हमें पेड़ों के साथ दोस्ती करनी चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। विधायक जेठान...
अभिनव न्यूज, बीकानेर। इधर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और उधर शहर कचरे के ढेर सा दिखाई देने लगा है। यह सुखद है कि कई मौहल्लों में जागरुक लोग आगे आकर शहर को साफ सुथरा करने की पहल कर रहे हैं। रविवार को कुछ युवाओं ने वार्ड 74 में सफाई की कमान थामकर आश्वस्त किया कि शहर का युवा समय पड़ने पर शहर के लिए कुछ भी कर सकता है।
वार्ड नंबर 74 की वो तंग गालियां, जिनमें कचरा बहुत एकत्रित हो गया था, रविवार को पूर्व विधायक गोकुल प्रसाद पुरोहित के परिवार के युवा एडवोकेट मोहन गोपाल पुरोहित और उनके साथी योगेश पुरोहित, दिवंगत साहित्यकार स्व. मुरलीधर व्यास 'राजस्थानी' के प्रपौत्र विवेक व्यास राजस्थानी और अन्य युवा साथियों ने मिलकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया। इन युवाओं ने संकल्प लिया है कि यदि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चलती रहेगी तो हम सभी साथी शहर की गलियों ...
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राठौड़ को शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने सरकार के बड़े एक्शन की बात कहते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण निर्णय आप लोगो के बीच जल्द ही आने वाले हैं. हमने वो सभी काम किए हैं जो 10-15 साल से नहीं हुए थे और कांग्रेस की सरकार ने भी नही किए थे.
उन्होंने कहा कि पिछले 7 माह में हमने भाजपा के संकल्प पत्र में जनता से किए गए वादों में से 45 फीसदी को पूरा करने का काम किया है. पेपर लीक मामले में 15 दिसम्बर को हमारी सरकार का गठन हुआ और 16 दिसम्बर को हमने एसआईटी गठित की और आज 115 से ज्यादा लोग जेल के अंदर हैं.
सीएम ने पेपर लीक मामले पर कहा कि "कांग्रेस के नेता कहते है कि अभी तो मछलियां पकडी गई है, मगरमच्छ बाहर है. मैंने उनको भी कह...
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. अगले 48 घंटे भी भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को तेज होकर डीप डिप्रेशन में बदल हो चुका है. ये डीप डिप्रेशन अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर आगे बढ़ सकता है. इसके प्रभाव से शनिवार को कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और जैसलमेर ,बाड़मेर , जालौर , सिरोही , डूंगरपुर के अलावा अजमेर में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.
5 और 6 अगस्त के लिए ये है अलर्ट
वहीं, पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अराई , अजमेर में 102 मिली मीटर और पश्चिमी राजस्थान के &...