बीकानेर सहित इन जिलों में 23 गाड़ियां सीज, लाखों रुपए का वसूला जुर्माना
अभिनव न्यूज, बीकानेर। वाणिज्यिक कर विभाग ने तीन जिलों बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं में कर चोरी के आरोप में 23 वाहनों को सीज कर उनमें भरे माल का 58 लाख रुपए जुर्माना पार्टियों से वसूल किया है। इसमें दो गाड़ियों का भौतिक सत्यापन होना अभी शेष है। उनका जुर्माना मिलने के बाद जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी होगी। मुख्यालय के निर्देश पर विभाग ने फ्लाइंग टीमों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है। अब बीकानेर में एक टीम के स्थान पर अब तीन टीमें काम करेंगी। वहीं झुंझुनूं और चूरू में दो-दो टीमों के फ्लाइंग दस्ते गठित किए हैं, जो संभावित कर चोरी के वाहनों की धरपकड़ करेंगे। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि पिछले 19 दिनों में विभाग ने संभावित कर चोरी से जुड़े वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान मूंगफली, लोहे के स्क्रैप, आयरन, घी, मिल्क पाउ...