1 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड के फॉर्मेट में मिलने बंद: जानिए पूरी खबर
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। एक अप्रैल 2024 से वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) स्मार्ट कार्ड के फॉर्मेट में मिलने बंद हो जाएंगे। वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दोनों डॉक्यूमेंट किसी भी ई-मित्र पर देश के किसी भी कोने में निकाल सकेंगे। वाहन चालक अपने मोबाइल पर ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को डाउनलोड भी कर सकेंगे। परिवहन विभाग में भी ई-मित्र प्लस कियोस्क की स्थापना की गई है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से लागू होने वाली नई व्यवस्था के बारे में बुधवार को व्हीकल डीलर्स, ई-मित्र कियोस्क धारक एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ ई-डीएल एवं ई-आरसी की क्रियान्विति को लेकर बैठक रखी गई। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
आरसी और डीएल को डाउनलोड करने का तरीका
प...