पीएम मोदी ने शुरू की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना…
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की सेवा में जुट गए हैं. सोमवार को उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है जिससे बिजली बिल में आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने एक नई स्कीम की घोषणा की है, इसका नाम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana). इसके लिए सरकार ने एक करोड़ से ज्यादा घरों की छतों के ऊपर सोलर लगाने का लक्ष्य है. इसका मकसद गरीब और मध्य वर्ग के बिजली के लिए खर्च हो रहे पैसों की बचत करना है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके इस स्कीम की जानकारी दी।
पीएम ने आगे लिखा ‘अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी....