10वीं व 12वीं को लेकर CBSE का बड़ा फैसला…अब बोर्ड एग्जाम में कोई डिविजन नहीं…सिर्फ नंबर बताएंगे
अभिनव न्यूज, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई अब कक्षा 10 व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को कोई डिवीजन और डिस्टिंक्शन नहीं देगा यानी सीबीएसई सिर्फ नंबर ही बताएगा। इस निर्णय की घोषणा सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने की है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सीबीएसई की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कोई डिविजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा। कोई ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या मार्क्स को एग्रीगेट यानी सभी विषयों में प्राप्त कुल मार्क्स का योग नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों के अंकों की गणना के लिए सर्वोत्तम पांच विषयों को तय करने का निर्णय पूरी तरह से प्रवेश देने वाले कॉलेज का होगा।
...