राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी के ऐक्शन से गरमाया सियासी माहौल, गहलोत से इस्तीफे की उठी मांग
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कटारा और मीणा को धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक विशेष अदालत ने उन्हें तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा है। राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी के ऐक्शन से सूबे का सियासी माहौल गरमा गया है। विपक्षी भाजपा ने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा- कल ईडी की छापेमारी में मुख्यमंत्री के एक करीबी को गिरफ्तार किया गया है। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है ...