हजारों लीटर अवैध डीजल पर बड़ी कार्रवाई, कई स्थानों पर धरपकड़
अभिनव न्यूज, बीकानेर। एक तरफ बीकानेर में पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, वहीं दूसरी ओर डीजल की कालाबाजारी हो रही है। बीकानेर के रसद विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार लीटर डीजल बरामद किया है, जो अवैध रूप से फाइबर टंकियों में रखा हुआ था। इस मामले में अब तक एक की गिरफ्तारी हुई है, जबकि धरपकड़ अभी जारी है। बीकानेर पुलिस को गंगाशहर और नोखा में अवैध रूप से डीजल स्टोरेज करने की सूचना मिली थी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की स्पेशल टीम ने इस सूचना को पुख्ता किया और बाद में छापा मारा। अलग-अलग जगह करीब 25 हजार लीटर अवैध रूप से रखा डीजल मिला है। ये डीजल फाइबर से बनी पानी की टंकियों में रखा गया था। करीब एक दर्जन टंकियों में डीजल रखा भरा हुआ था, जबकि बाकी टंकियों में भरा जा रहा था। रसद विभाग के ...