भारत में कैशलेस अर्थव्यवस्था विषयक डिबेट ग्रुप डिस्कशन का आयोजन
अभिनव न्यूज, बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में कैशलेस इकॉनोमी इन इण्डिया: एडवांटेज एंड डिस्एडवांटेज विषय पर डिबेट के रूप में एक ग्रुप डिस्कशन रखा गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विषय प्रवर्तन करते हुए महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय की व्याख्याता जया व्यास ने बताया कि हम सदियों पुरानी वस्तु विनिमय प्रणाली, धातु के सिक्कों और कागजी नकदी से बहुत आगे निकल चुके हैं और एक ऐसे चरण में पहुंच गए हैं, जहां ठोस नकदी प्रचलन की जगह नकदी रहित अर्थव्यवस्था ले लेगी और नकदी रहित समाज अब केवल कल्पना की कल्पना नहीं रह गई है। जबकि नकदी अभी भी विश्व स्तर पर कुल मिलाकर राज करती है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए हिमानी अग्रवाल, राशि स्वामी, बिवेक पुरोहित, किसन व्यास, मेघना ओझा, मोहित पंव...