स्कूल के टैंक में डूबा 7वीं का छात्र; मौत, स्कूल पर लगा यह आरोप
अभिनव न्यूज, बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में 14 साल के एक छात्र की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। छात्र सातवीं कक्षा का विद्यार्थी। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि एक शिक्षक ने बच्चे से टंकी से पानी लाने को कहा था, इस दौरान वह पानी की टंकी में गिर गया। टंकी में डूबने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
पुलिस ने मृतक की पहचान बाड़मेर के सोखरू गांव निवासी विक्रम कुमार के रूप में की है। कुमार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोखरू में कक्षा 7वीं में पढ़ता था। पुलिस ने बताया कि सोमवार को कुमार स्कूल गया और करीब 11 बजे वह स्कूल की पानी की टंकी में गिर गया...