दुष्कर्म मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
अभिनव न्यूज, सीकर। सीकर महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने सीकर जिले के एसपी करण शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. पदाधिकारियों ने पूर्व जांच अधिकारी बाबूलाल विश्नोई समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है. भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट अनिल तिड़िया ने बताया कि 20 सितंबर 2022 को रात 10 बजे एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसकी सूचना महिला ने पुलिस थाना सदर सीकर को फोन पर दी थी. फिर थाने में किसी ने फोन नहीं उठाया.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अगली सुबह 21 सितंबर 2022 को जब महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची तो सदर थाने की पुलिस ने उसकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया और उसे एससी-एसटी सेल सीकर भेज दिया और कहा कि तुम्हारा केस चलेगा. वहां पंजीकृत हों. जिसके बाद पीड़िता एससी-एसटी स...