राजस्थान में ओबीसी-एमबीसी के MBBS स्टूडेंट की ट्यूशन फीस माफ:दो से ज्यादा संतान वाली विधवा-तलाकशुदा को सरकारी नौकरी मिल सकेगी
अभिनव न्यूजजयपुर: राजस्थान के ओबीसी और एमबीसी वर्ग के नॉन क्रिमिलयर एमबीबीएस स्टूडेंट्स की सरकारी सीटों पर ट्यूशन फीस माफ होगी।
सरकार ने ओबीसी और एमबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स की सरकारी सीटों पर ट्यूशन फीस (60,800 रुपए प्रतिवर्ष) माफ करने का फैसला किया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।
कैबिनेट ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज और राजमेस (राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी) के अधीन चल रहे मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस स्टूडेंट की ट्यूशन फीस माफ करने को मंजूरी दी है।
अब तक एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट्स को फीस माफ की सुविधा थी। एमबीसी और ओबीसी वर्ग के नॉन क्रिमिलयर स्टूडेंट्स को 2022-23 से ट्यूशन फीस में छूट का लाभ मिल सकेगा।
ओबीसी और एमबीसी के ए...