बच्चे की TC नहीं दी, बिलखता रहा पिता: बोला- मनमर्जी की फीस वसूल रहे, 1 महीने से स्कूल नहीं गए बच्चे
अभिनव न्यूज।अलवर: बच्चे के स्कूल से टीसी नहीं मिली तो पिता फूट-फूट कर रो पड़ा। पिता ने स्कूल के बाहर से ही वीडियो बनाया और अपना दर्द बयान कर दिया। मामला अलवर शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित श्रीमिश्रा प्रिंस मॉडर्न सैकण्डरी स्कूल की है।
अलवर के गुलाब बाग भैरू का चबूतरा निवासी अजीत खान स्कूल के बाहर मंगलवार सुबह 10 बजे बिलख-बिलख कर रोने लगा। अजीत ने आरोप लगाया कि स्कूल संचालक उसके बच्चे की टीसी नहीं दे रहा है। मनमर्जी से फीस वसूली जा रही है। टीसी के लिए 100 रुपए देने के बावजूद टीसी नहीं दी गई। पुलिस को शिकायत दी तो संचालक मौके से चल गया।
पिता ने कहा- टीसी नहीं दे रहे संचालकअजीत ने कहा कि उसका बेटा नदीम व बेटी अंजुम बानो श्री मिश्रा प्रिंस सैकंडरी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल तीन महीने की एडवांस फीस लेता है। मनमर्जी से फीस वसूलते हैं। बच्चे का एडमिशन कराने गए तो 5 हजार रुपए फीस मांगी। इस...