Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

Month: November 2022

कवि डॉ. संजीव कुमार व व्यंग्यकार फारूक आफरीदी को ‘सूर्यमल्ल मीसण‘ सम्मान

कवि डॉ. संजीव कुमार व व्यंग्यकार फारूक आफरीदी को ‘सूर्यमल्ल मीसण‘ सम्मान

bikaner, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज बीकानेर।जयपुर। देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार, सौ से अधिक पुस्तकों के लेखक और विधिवेत्ता डॉ. संजीव कुमार और वरिष्ठ व्यंग्यकार फारूक आफरीदी के साहित्यिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए विकल्प जन सांस्कृतिक मंच कोटा द्वारा ‘सूर्यमल्ल मीसण‘ सम्मान प्रदान किया गया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); मुख्य अतिथि डॉ संजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय वांग्मय को समृद्ध बनाने में कवियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। कविता ने सामाजिक जीवन में परिवर्तन और शुचिता लाने में महती भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सृजन क्षेत्र में चिंतन का सर्वाधिक महत्व है और साहित्य को ठोस कसौटी पर कसने से ही रचनाशीलता को सम्मान दिलाया जा सकता है। उत्कृष्ट साहित्य सृजन से ही पाठकों में रचनाशीलता के प्रति अभिरुचि जागृत की जा सकती है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता...
मुख्यमंत्री ने मेगा जॉब फेयर व प्रदर्शनी का किया अवलोकन, फेयर में मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिए जॉब ऑफर लैटर

मुख्यमंत्री ने मेगा जॉब फेयर व प्रदर्शनी का किया अवलोकन, फेयर में मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिए जॉब ऑफर लैटर

bikaner, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज बीकानेर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई गंभीर समस्या है, लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के सपने साकार करने में कोई कमी नहीं आने देगी। शिक्षा, रोजगार और युवा केंद्रित राज्य नीतियों से उन्हें संबल प्रदान किया जा रहा है। जोधपुर तथा जयपुर के बाद बीकानेर का मेगा जॉब फेयर इसी सोच का परिणाम है। युवाओं में आत्मविश्वास और इंटरव्यू दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऐसे जॉब फेयर अब हर जिले में कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा सपने देखें और भविष्य के लिए लक्ष्य बनाएं। राज्य सरकार सदैव आपके साथ है।गहलोत बुधवार को बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में मेगा जॉब फेयर के अंतिम दिन युवाओं को संबोधित कर रहे थे। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से आयोजित फेयर में उन्होंने कहा कि युवाओं को राजकीय और निजी क्षेत्र में...

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने गांव से लूणकरनसर आए भाई-बहन, हादसे में भाई की मौत

home
अभिनव न्यूज।बीकानेर: स्कूल में मिलने वाली स्कॉलरशिप के लिए फार्म भरने के लिए सहेजरासर गांव के भाई-बहन सहित चार स्टूडेंट सोमवार को लूणकरनसर आए थे। वापसी में एक प्राइवेट पिकअप में बैठ गए लेकिन रास्ते में ही ये गाड़ी पलट गई। इससे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। हादसे में दो बच्चे भी शामिल थे लेकिन उन्हें सामान्य चोट आई। दरअसल, सहेजरासर के सरकारी स्कूल में बारहवीं क्लास में पढ़ने वाला लालचंद अपनी बहन रोशनी के साथ लूणकरनसर आया था। आधार कार्ड अपडेट करवाने और बैंक खाता खोलने जैसे कुछ काम करवाकर दोनों भाई एक प्राइवेट पिकअप से गांव जा रहे थे। रास्ते में ये पिकअप पलट गई। जिससे लालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। रोशनी को भी गंभीर चोट आई है। उसे पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। रोशनी भी स्कूल स्टूडेंट है और उसकी उम्र महज सो...
बाल गोपाल योजना प्रारम्भ,पोषण के लिए सप्ताह में दो दिन मिलेगा दूध

बाल गोपाल योजना प्रारम्भ,पोषण के लिए सप्ताह में दो दिन मिलेगा दूध

bikaner, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज।बीकानेर: जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि बच्चों के लागू की गई मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म योजना से स्कूली बच्चों  में समरूपता का भाव विकसित होगा तथा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना उनके पोषण को सुनिश्चित करेगी।योजनाओं के लागू होने पर राजकीय महारानी सुदर्शन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रमुख ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से भावी पीढ़ी लाभान्वित होंगी। योजनाओं को लागू करने में जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग रहेगा।अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि इन दोनों योजनाओं से समाज के ऐसे वर्ग को लाभ मिलेगा जो आर्थिक कमजोरी के चलते पोषण से वंचित थे। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है तथा भविष्य का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसी के मद्देनजर ये योजनाएं प्रारम...
नगर निगम का अग्निशमन दल हुआ और भी मजबूत*<br>महापौर ने दिखाई 4 नए वाहनों को हरी झंडी

नगर निगम का अग्निशमन दल हुआ और भी मजबूत*
महापौर ने दिखाई 4 नए वाहनों को हरी झंडी

मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज बीकानेर।नगर निगम के इस कार्यकाल में लगातार नगर निगम में नए और अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। इस कड़ी में आज फिर नगर निगम अग्निशमन दल को और मजबूती देने के लिए 4 नए और अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। नगर निगम मुख्य कार्यालय में आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आयुक्त गोपाल राम बिरड़ा,पार्षदगण और कार्मिकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर बीकानेर की जनता को समर्पित किया।महापौर ने बताया की चारों वाहन अत्याधुनिक तकनीक से बने हैं इन वाहनों की क्षमता 4500 लीटर है। वाहनों को गति,दक्षता और हर संभव उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए तैयार किया गया है। महापौर ने कहा की हमारा निरंतर प्रयास रहा है की नगर निगम को संसाधनों की दृष्टि से संबल बनाया जावे। बीकानेर शहर की सरंचना को देखते हुए जल्द ही छोटे अग्निशामक वाहन भी उपलब्ध करवाए जायेंगे। शिववैली में नया अग्निशमन केंद्र भी ...
बीकानेर: देर रात लुधियाना वूलन मार्केट में लगी भीषण आग में एक दुकानदार जिंदा जला

बीकानेर: देर रात लुधियाना वूलन मार्केट में लगी भीषण आग में एक दुकानदार जिंदा जला

bikaner, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज।बीकानेर: रतन बिहारी पार्क परिसर में देर रात लुधियाना वूलन मार्केट में भीषण आग लग गई । आग में एक दुकानदार जिंदा जल गया । आग ने मार्केट में लगी करीब चालीस गर्म कपड़ों की दुकानों को चपेट में ले लिया । तेजी से आग फैली की चंद मिनटों में पूरा मार्केट आग का गोला बन गया । डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया । (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बारीकी से घटना स्थल का मुआयना किया तो एक व्यक्ति का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि मृतक की पहचान रमजान ( 55 ) के रूप में हुई है । मार्केट में आग लगने का पता चलते ही सभी दुकानदार दौड़कर बाहर निकल गए थे । (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); परन्तु रमजान...
विश्व कीर्तिमान रिकॉर्ड: ऋतुराज ने एक ओवर में जड़े 7 छक्के, पहले बल्लेबाज

विश्व कीर्तिमान रिकॉर्ड: ऋतुराज ने एक ओवर में जड़े 7 छक्के, पहले बल्लेबाज

खेल, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज।: क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी न देखा और न ही सुना है कि किसी खिलाड़ी ने एक ओवर में सात छक्कें लगाये हो। किंतु यह सच है। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को इतिहास रच दिया। गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में एक ओवर में सात छक्के जमा दिए। वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); गायकवाड ने यह कारनामा महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर किया। शिवा सिंह के इस ओवर में एक गेंद नो बॉल थी। इस तरह यह ओवर सात गेंदों का हुआ और गायकवाड ने सभी सात गेंद पर छक्के जमा दिए। ओवर में कुल 43 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। इस पारी में गायकवाड ने 10 चौके और 16 छक्के जमाए। ...
स्कूली रग्बी में बीकानेर आगे:जालोर और जैसलमेर को हराकर चैम्पियन बनने की ओर है बीकानेर के खिलाड़ी

स्कूली रग्बी में बीकानेर आगे:जालोर और जैसलमेर को हराकर चैम्पियन बनने की ओर है बीकानेर के खिलाड़ी

bikaner, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज।बीकानेर: शिक्षा विभाग में पहली बार शामिल किए गए रग्बी खेल में बीकानेर के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। कुचामन सिटी में चल रही 66वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद में बीकानेर ने जैसलमेर और जालौर के खिलाड़ियों को हराया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 27 नवंबर से कुचामनसिटी में आयोजित हो रही है। इसमें 17 वर्ष व 19 वर्ष वर्ग की छात्र-छात्रा की राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में बीकानेर के छात्रों का जलवा देखने को मिल रहा है। टीम कोच पुनमराम सारण व प्रभारी कालूराम सुंडा ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में सोमवार को बीकानेर टीम ने जालौर को 24-0 से एकतरफा हराकर सुपर लीग में धमाकेदार प्रवेश किया। इस मुकाबले में धर्मेंद्र गोदारा 12,सुरेन्द्र 7 व मोहित ने 5 अंक हासिल अपनी टीम के लिए बटोर कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई।...
सरकारी स्कूलों में फ्री में मिलेगा दूध और यूनिफॉर्म:29 नवंबर को CM गहलोत करेंगे दोनों योजनाओं की शुरुवात

सरकारी स्कूलों में फ्री में मिलेगा दूध और यूनिफॉर्म:29 नवंबर को CM गहलोत करेंगे दोनों योजनाओं की शुरुवात

bikaner, Politics, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज।जयपुर: राजस्थान के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से बाल गोपाल और फ्री स्कूल यूनिफार्म योजना की वर्चुअली शुरुआत करेंगे। जिसके तहत प्रदेश के 67 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को फ्री दूध और स्कूल ड्रेस दी जाएंगी। इस दौरान प्रदेश के 33 जिलों में ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); बता दें कि इससे पहले बाल गोपाल और फ्री स्कूल ड्रेस योजना की 15 नवंबर को जयपुर के SMS स्टेडियम में शुरुआत होने वाली थी। लेकिन कार्यक्रम से एक दिन पहले 14 नवंबर को ही मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। वहीं अब 14 दिन बाद वर्चुअल कार्यक्रम का आ...
महाराष्ट्र में रेलवे फुट ब्रिज का हिस्सा गिरा: 60 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरे लोग, कई लोग घायल

महाराष्ट्र में रेलवे फुट ब्रिज का हिस्सा गिरा: 60 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरे लोग, कई लोग घायल

bikaner, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज।महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर आज शाम करीब 5.10 बजे फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने की खबर है। कई यात्री ब्रिज से करीब 60 फीट की ऊंचाई से पटरी पर गिरे। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फीट थी। यानी 60 फीट ऊंचाई से लोग नीचे पटरी पर गिरे हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। चूंकि हाइट 60 फीट थी, इसलिए कई घायलों की हालत गंभीर भी हो सकती है।  (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं। जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे। तभी अचानक इस ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में ...
Click to listen highlighted text!