ऊर्जा मंत्री भाटी ने झझू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की रखी आधारशीला
अभिनव टाइम्स बीकानेर।ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत झझु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का रविवार को शिलान्यास व भूमि पूजन किया। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए सवा दो करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है।झझु ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित चक विजयसिंहपुरा रोड़ पर बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन के लिए झझु के ही भामाशाह अम्बे प्रकाश पालीवाल और उनके भतीजे प्रशान्त ने 6 बीघा भूमि का दान किया।
भूमि का दान पुण्य समान-इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने भामाशाह पालीवाल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो इंसान दान करता है उसे ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होती है क्योंकि देना इंसान को श्रेष्ठ और सत्कर्मी बनाता है। उन्होंने कहा कि भूमि का दान करना पुण्य के समान है। उन्होंने कहा कि हमें इनसे प्रेरणा लेनी ...