Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

Month: October 2022

बीती रात को उधारी लेने के लिए गए युवकों पर लाठी, चाकू व सरियों से हमला

बीती रात को उधारी लेने के लिए गए युवकों पर लाठी, चाकू व सरियों से हमला

bikaner, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स बीकानेर। ऊधार रुपए लेने के लिए गए युवकों पर लाठी, चाकू व सरियों से हमला बोल दिया। इस हमले में युवकों को चोटें आई है। इस आशय की रिपोर्ट बंगलानगर में रहने वाले ओमप्रकाश जाट पुत्र रामेश्वरलाल ने कोटगेट पुलिस थाने में दी है।रिपोर्ट के मुताबिक उसने रुपए उधार लेने थे। आरोप है कि बीती देर रात को महिपाल से रुपए लेने के लिए रात को तकरीबन एक व डेढ़ बजे गोगागेट क्षेत्र पशु (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); चिकित्सालय स्थित पानी की टंकी के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर पहले से घात लगाए बैठें सिकन्दर व उसके 5-7 साथियों ने उन दोनों पर चाकू, सरियों व लाठी से हमला बोल दिया। आरोप है कि ओमप्रकाश से 14,700 रुपए तथा महिपाल से साढ़े तीन- चार हजार रुपए छीन लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).pus...
इस काम के लिए राजस्थान पुलिस की हो रही है जमकर तारीफ़, सीएम गहलोत ने कहा…

इस काम के लिए राजस्थान पुलिस की हो रही है जमकर तारीफ़, सीएम गहलोत ने कहा…

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजस्थान में सीकर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र से अपहृत नौ साल के धीरीश सकुशल मिल गया। पुलिस के अनुसार पुलिस की नाकाबंदी और सघन तलाशी अभियान के दबाव के चलते अपहरणकर्ता धीरीश को झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के भटीवाड गांव के समीप नाटास नदी क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गये। बाद में पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। राजस्थान पुलिस की इस काम के लिए जमकर तारीफ़ हो रही है इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए सभी गांववासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि आपके सहयोग से पुलिस को त्वरित कार्रवाई में सफलता मिली। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1577338518136795136?s=20&t=McfS1AkHziNUamVx6EXKYw गहलोत ने कहा कि झुंझुनू के कई गांवो...
आज होना था रावण के पुतले का दहन, बीती रात फूंक गए बदमाश

आज होना था रावण के पुतले का दहन, बीती रात फूंक गए बदमाश

bikaner, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स बीकानेर। फूंककर फरार हो गए। हरकत में आई पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के जैतसर कस्बे का है। जहां सरकारी स्कूल में बीती रात अज्ञात लोग मैदान में खड़े रावण के पुतले को फूंककर (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); फरार हो गए। इस घटनाक्रम में आयोजकों व पुलिस पर कई सवालिया निशा खड़े कर दिए है। वहीं हरकत में आई पुलिस जहां आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। वहीं आनन-फानन में कपड़े का रावण का पुतला तैयार करने में कारीगर जुट गए है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ...
रंगीला फाउंडेशन द्वारा तुलसी के पौधों का हुआ निशुल्क वितरण ‘बीकानेर और शतरंज’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

रंगीला फाउंडेशन द्वारा तुलसी के पौधों का हुआ निशुल्क वितरण ‘बीकानेर और शतरंज’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

bikaner, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स बीकानेर।खेल लेखक और समीक्षक झंवरलाल व्यास 'रंगीला' की जयंती के अवसर पर बुधवार को रंगीला फाउंडेशन की ओर से पूर्व वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन सरक्षक दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार 16 वर्षों से तुलसी के पौधों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर है तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसके मद्देनजर संस्था द्वारा अनवरत रूप से यह कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष एडवोकेट बसंत आचार्य ने बताया कि संस्था शतरंज के नवोदित खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के साथ सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम रंगीला को सच्ची श्रद्धांज...
बीकानेर में लूट का आरोपी गिरफ्तार: घर में घुसकर महिला से सोने के जेवरात और मोबाइल लूटने वाला बीस दिन बाद गिरफ्तार

बीकानेर में लूट का आरोपी गिरफ्तार: घर में घुसकर महिला से सोने के जेवरात और मोबाइल लूटने वाला बीस दिन बाद गिरफ्तार

bikaner, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स बीकानेर। घर में घुसकर मोबाइल और सोने के आभूषण लूटकर ले जाने वाले युवक को नापासर पुलिस ने बीस दिन की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे जेवरात बरामद करने का प्रयास हो रहा है। दरअसल, नापासर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात करीब 1.30 बजे देवाराम उसके घर की दीवार फांदकर अन्दर आ गया। महिला के सिर के पास रखा मोबाइल उठाया तो वो जाग गई। उसने मोबाइल छीनने का प्रयास किया तो देवाराम ने उसके सोने के बने 11 फूलड़े भी झपटा मारकर छीन लिए। इस पर जब वो चिल्लाने लगी तो घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। देवाराम को रोकने का प्रयास किया तो महिला की बेटी को धक्का मारकर गिरा दिया। आरोप है कि उसने घर के बाहर जाकर महिला को धमकी दी। इस पर उसने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। पिछले कई दिनों से पुलिस इस मामले में देवाराम को तलाश रही थी। आखिरकार अब वो पुलिस के हाथ लग गया। (adsby...
साइड देने की बात पर बदमाशों ने की मारपीट:बीच-बचाव में आए बेटे पर किया सरिये से हमला, 66 हजार भी छीने

साइड देने की बात पर बदमाशों ने की मारपीट:बीच-बचाव में आए बेटे पर किया सरिये से हमला, 66 हजार भी छीने

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स.सीकर। सीकर के रींगस थाना इलाके में साइड देने की बात को लेकर गाड़ी सवार बदमाशों की ओर से बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। बदमाशों ने पहले गाली-गलौच की उसके बाद हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए बुजुर्ग के बेटे पर भी गर्दन पर सरिये से वार किया। बदमाश जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। कानाराम ने रींगस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नवोढी झानपुरा का रहने वाला है। मंगलवार को वह सीकर में रुपए जमा करवाने के लिए बाइक से जा रहा था। ज्ञानपुरा जाजोद चौराहे के कुछ दूरी आगे निकलने पर बीच रास्ते में कमांडर गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी के अन्दर बल्लाराम, रिछपाल और दो अन्य लोग बैठे हुए थे। हॉर्न बजाकर उसने रास्ते देने की बात कही। इस बात को लेकर गाड़ी सवार लोग उसके साथ गाली गलौच करने लग गए। गाली गलौच नहीं करने की बात कही तो उन्होने नीचे उतरकर मारपीट करना शुरू कर दिया। ...
IIT जोधपुर में निकली वैकेंसी: 37 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स 17 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई, 78 हजार तक मिलेगी सैलरी

IIT जोधपुर में निकली वैकेंसी: 37 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स 17 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई, 78 हजार तक मिलेगी सैलरी

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स.जयपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित 153 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स IIT जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट iitj.ac.इन पर जाकर 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन विभागों में निकली भर्तीकंप्युटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग- 9बायोसाइंस एण्ड बायोटेक्नोलॉजी- 8केमिस्ट्री नॉन टीचिंग- 4सिविल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग- 7मैकेनिकल इंजीनियर- 9फिज़िक्स डिपार्ट्मेन्ट- 6स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स- 1ऐड्मिन और लाइब्रेरी पोस्ट- 64अन्य टेक्निकल और इंजीनियरिंग पोस्ट - 11 सैलरीभर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार रुपए से लेकर 78 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी। योग्यता जूनियर ...
आज का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

आज का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

bikaner, मुख्य पृष्ठ
मेष आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे.आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं.कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है.कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं. वृषभ आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा.दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा.घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है.मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएं.अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो फायदे में रहेंगे. मिथुन नियमित व्यायाम के द्वारा अपने वज़न को क़ाबू में रखने की ज़रूरत है.तली-भुनी चीज़ों से परहेज़ करें.आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है.आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा.आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है....
तीसरे टी-20 में 49 रन से हारा भारत: राइली रुसो ने 48 बॉल में बनाए 100 रन, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम

तीसरे टी-20 में 49 रन से हारा भारत: राइली रुसो ने 48 बॉल में बनाए 100 रन, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम

Cricket, खेल, मनोरंजन, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स बीकानेर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 49 रन से जीत लिया। हालांकि, सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। मैच में राइली रूसो ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 48 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। वहीं, क्विंटन डिकॉक 43 बॉल में 68 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से आए। उन्होंने 21 बॉल में 46 रन की पारी खेली। वहीं, दीपक चाहर ने 17 बॉल में 31 रन बना दिए। टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। भारतीय टीम को पहला झटका पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लग गया। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना रबाडा की गेंद पर बोल्ड...
संभाग के सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे खेजड़ी के पौधे

संभाग के सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे खेजड़ी के पौधे

bikaner, मुख्य पृष्ठ
अभिनव टाइम्स बीकानेर।संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार बुधवार को संभाग के चारों जिलों के सरकारी कार्यालय परिसर में एक साथ राज्य वृक्ष खेजड़ी के पौधे लगाए जाएंगे। संभागीय आयुक्त ने बताया कि खेजड़ी राजस्थान का राज्य वृक्ष है। इसका अपना ऐतिहासिक महत्व है। दशहरे के अवसर पर राज्य वृक्ष की पूजा की जाती है। खेजड़ी के प्रति आमजन में सम्मान हो तथा अधिक से अधिक संख्या में इसका पौधा लगाया जा सके, इसके मद्देनजर यह पहल (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जिला कलक्टरों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक संख्या में खेजड़ी के पौधे लगाए जाएं। संभागीय आयुक्त के निर्देशों की अनुपालना में खेजड़ी पौधे के रोपण का जिला स्तरीय कार्यक्रम हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार प्रातः 9 बजे होग...
Click to listen highlighted text!