राजस्थान में डेंगू का डंक:मानसून विदा होने के बाद दो गुना स्पीड से बढ़े केस
अभिनव न्यूज।जयपुर: मानसून के विदा होने के साथ राजस्थान में मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ने लग गई। राज्य में इन दिनों सबसे ज्यादा मामले डेंगू-मलेरिया के आ रहे है। हर रोज औसतन 148 से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे है। बच्चों में ये तेजी से बढ़ रहा है। जयपुर के जेके लॉन हॉस्पिटल में हर रोज 10 से ज्यादा संदिग्ध मरीज यहां आ रहे है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस बार डेंगू में सीवियरिटी बहुत कम है। यही कारण है कि इस बार डेथ केस बहुत ही कम है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से जारी रिपोर्ट देखे तो इस सीजन में अब तक डेंगू के 8100 से ज्यादा केस मिल चुके है, जिसमें से 39 फीसदी केवल जयपुर में मिले है। जयपुर में इस सीजन में अब तक 3180 केस आ चुके है। पिछले 21 दिन में ही राज्य में 2 हजार से ज्यादा केस मिले है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल है।
जेके लॉन हॉस्पिटल के सुप्रीडेंट और पीड...