श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय, जैनोलॉजी और जीवन विज्ञान पर कार्यशाला आयोजित
अभिनव न्यूज बीकानेर।श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में मंगलवार को जैन दर्शन,योगा और जीवन विज्ञान पर छात्राओं की सर्वागीण विकास के प्रयोजन से एक परिचयात्मक और व्यावहारिक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती नयनतारा छलानी , सदस्या श्रीमती रेखा बोथरा और प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना के कर कमलो से हुआ।
विषय परिचय डॉ बबिता जैन द्वारा दिया गया I परिचय के दौरान डॉ जैन ने छात्राओं को विषय के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं से परिचित करवाते हुए कहा कि पूर्ण सामर्थ्य के साथ स्वस्थ जीवन जीने के लिए विज्ञान और योग एक प्रभावी माध्यम है। स्वस्थ राष्ट्र के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए देश-विदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में इस विषय को लागू किया जा रहा है I कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉ. मनेष कँवर द्वारा छात्राओं को...