रंग लाया विरोध प्रदर्शन: स्टूडेंट्स ने ताला लगाया तो होश में आया श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन, अब हो रही है तालाब की सफाई
अभिनव टाइम्स बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के एक सरकारी स्कूल के पीछे गंदे पानी के तालाब के कारण स्टूडेंट्स ने स्कूल पर ताला लगा दिया। विरोध की खबरें मीडिया में आने के बाद श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन हरकत में आया और तालाब की सफाई करने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गया। दरअसल, इस तालाब के कारण स्कूल में इतनी बदबू आती है कि आम आदमी वहां खड़ा नहीं हो पाता और स्टूडेंट्स को छह से सात घंटे अपनी क्लास में बैठना होता है। परेशान होकर स्टूडेंट्स ने शुक्रवार सुबह सात बजे स्कूल पर ताला लगा दिया।
श्रीडूंगरगढ़ के इस सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल के पीछे लंबा-चौड़ा गड्ढा था, जहां गंदा पानी एकत्र हो गया। पानी में तरह तरह के जीव नजर आने लगे हैं, वहीं मच्छरों की मार अब स्कूल तक है। दमघोंटू बदबू के कारण परेशान स्टूडेंट्स व टीचर्स पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ के आला अधिकारियों से भी मिले थे। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने प...