आज का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि
आज दिनांक 4 सितम्बर 2022 रविवार- भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि सुबह 10.39 बजे तक रहेगी फिर नवमी तिथि शुरू होंगी। गंडमूल ज्येष्ठा नक्षत्र रात 9.43 बजे तक रहेगा फिर दूसरा गंडमूल मूल नक्षत्र शुरू होगा- विषकम्भ योग दोपहर 2.24 बजे तक रहेगा फिर प्रीति योग शुरू होगा- बव करण सुबह 10.39 बजे तक रहेगा फिर बालव करण शुरू हो जाएगा- चंद्रमा रात 9.43 बजे तक वृश्चिक राशि मे गोचर करता रहेगा उसके बाद धनु राशि मे प्रवेश करेगा । आज का राहुकाल शाम 5.05 बजे से 6.39 बजे तक रहेगा। आज रविवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहता है। आज अभिजीत मुहर्त दोपहर में 11.55 बजे से 12.46 बजे तक रहेगा- आज सर्वार्थसिद्धि योग और रवियोग रात 9.43 बजे से अगले दिन सूर्योदय तक रहेगे। आज सूर्योदय सुबह 6 बजे होगा और सूर्यस्त शाम 6.39 बजे होगा।*
*आज राधाष्टमी, ज्येष्ठ गौरी पूजन, मासिक दुर्गाष्टमी है*
*मेष* आपके लिए आज का दिन व...