लिज ट्रस को 7 साल की उम्र में मिले थे 0 वोट, अब बनीं ब्रिटेन की तीसरी महिला PM
अभिनव टाइम्स । लंदन. ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल चुका है. कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गयी हैं. बोरिस जॉनसन के पद से हटने के पीएम पद के लिए लिज ट्रस (Britain New PM Liz Truss)और ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बीच चुनाव हुआ था, जिसमें ट्रस को जीत मिली है. यह पहली बार है जब ब्रिटेन के पीएम पद की घोषणा बकिंघम पैलेस से नहीं बल्कि स्कॉटलैंड से हुआ है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ इस समय स्कॉटलैंड के बलमॉरल पैलेस में है. ऐसे में यह ऐलान बलमॉरल पैलेस से हुआ है.
लिज ट्रस (Who is Liz Truss) को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है. दो महीने चले इलेक्शन कैम्पेन में उनकी एप्रोच कभी डिफेंसिव नहीं रही. लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास की तीसरी ऐसी महिला हैं जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुई हैं. इससे पहले मार्गेट थैचर और थेरेस मे ब्रिटेन में पी...