आज का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि
आज दिनांक 14 सितंबर 2022 बुधवार । आसोज मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सुबह 10/25 बजे तक रहेगी फिर पंचमी तिथि शुरू होगी- गंडमूल आश्विन नक्षत्र सुबह 6-58 बजे तक रहेगा फिर भरणी नक्षत्र शुरू होगा । ध्रुव योग सुबह 6/18 बजे तक रहेगा फिर व्याघात योग शुरू होगा । बालव करण सुबह 10/25 बजे तक रहेगा फिर कौलव करण शुरू होगा । चंद्रमा दिनरात मेष राशि मे गोचर करता रहेगा । आज का राहुकाल दोपहर 12/16 बजे से 1/49 बजे तक रहेगा । आज बुधवार को उतर दिशा में दिशाशूल रहता है । आज अभिजीत मुहर्त दोपहर मे नहीं रहेगा । आज सूर्योदय सुबह 6.05 बजे होगा ओर सूर्यास्त शाम 6.28 बजे होगा ।*
*आज पंचमी का श्राद्ध*
*मेष* राशी के लिए दिन अच्छा है और अब आपके मन में कुछ नया करने की सोच आ सकती है | आज धनलाभ के योग बने है | यात्रा पर जाना चाहते है तो जा सकते है | कोई शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न करवा सकते है | स्वादिष्ट भोजन और वस्...