“भेड़-बकरियों मे क्रत्रिम गर्भाधान” विषय पर ऑन केंपस प्रशिक्षण शिविर का आयोजित
अभिनव टाइम्स बीकानेर। लूणकरणसरराजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर द्वारा 30 सितम्बर 2022 को केंद्र परिसर मे “भेड़-बकरियों मे क्रत्रिम गर्भाधान” विषय पर एक दिवसीय ऑन केंपस पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने भेड़-बकरियों मे क्रत्रिम गर्भाधान का महत्व एंव तकनीक को विस्तार से बताया। पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज (गांठदार त्वचा रोग) की रोगजनकता, लक्षणो, प्रसार एवं बचाव के तरीकों की जानकारी दी। डॉ. हेमन्त कुमार ने केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र आदि की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी और पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाते हुए इन सभी प्रदर्शन इकाइयों का पशुपालन में महत्व, इनक...