राजस्थान में कोरोना के 537 केस: अलवर दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना
अभिनव टाइम्स । राजस्थान में कोरोना के केसों में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में 537 केस मिले है। जिलेवार स्थिति देखे तो जयपुर के बाद अलवर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट जिला बन गया है। यहां एक सप्ताह के अंदर 748 केस मिल चुके है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज सबसे ज्यादा केस 150 केस अलवर में मिले है, जबकि दूसरे नंबर पर 120 केस जयपुर में। पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे में 18 हजार 390 लोगों की जांच की गई। दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है और इसका असर अब इससे लगते अलवर के एरिया में भी देखने को मिल रहा है। अलवर में पिछले 7 दिन से हर रोज औसतन 100 से ज्यादा केस आ रहे है।
इन जिलों में भी मिले आज केस
जयपुर, अलवर के अलावा आज चित्तौड़गढ़ में 40, जोधपुर 33, भरतपुर, उदयपुर में 24-24, दौसा 17, सीकर 15, पाली ...