फुटबॉल संघ की मान्यता निलंबित होने से भारत मे अंडर 17 महिला विश्व कप का आयोजन मुश्किल में, SC कल करेगा सुनवाई
अभिनव टाइम्स । अंतरर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ यानी फीफा (FIFA) की तरफ से भारतीय फुटबॉल संघ की मान्यता निलंबित करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बुधवार को सुनवाई करेगा. आज सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता (Tushar Mehta) ने यह मसला कोर्ट में रखा. उन्होंने बताया कि इस निलंबन के चलते भारत में अक्टूबर में प्रस्तावित अंडर 17 महिला विश्व कप (Under-17 Women's World Cup)का आयोजन मुश्किल में पड़ गया है. मेहता ने अनुरोध किया कि फुटबॉल संघ (The All India Football Federation) कामकाज से जुड़ा मामला कल सुनवाई के लिए लगा हुआ है. उसके साथ यह विषय भी कोर्ट में रखने दिया जाए.
सुप्रीम कोर्ट के दखल को FIFA ने बनाया है आधार
18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) का प्रशासन संभालने के लिए 3 सदस्यीय कमिटी नियुक्त की थी. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अनिल दवे, पूर्व मुख्य चुनाव आय...