मुंबई से सटे रायगढ़ में दो संदिग्ध नाव बरामद, हथियार मिलने के बाद इलाके में हाई अलर्ट
अभिनव टाइम्स । मुंबई (Mumbai) से सटे रायगढ़ (Raigad) में दो संदिग्ध नाव (Boats) बरामद की गई है. नावों में हथियार के मिलने की खबर है. बताया जा रहा है कि किसी मछुआरे ने मुंबई पुलिस को इसकी खबर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं, नाव में हथियार मिलने के बाद इलाके भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. ये बोट यूके में रजिस्टर है.
सूत्रों ने बताया कि यह बोट ओमान के पास डिस्ट्रेस में थी तभी इस बोट के लोगों को ओमान में रेस्क्यू किया गया था. इसके बाद से ये बोट वहां पानी में ऐंकर की गई थी जो बहते हुए रायगढ़ आ गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ये बोट बहते हुए भारत में आ गई है. इसमें कुछ डिसमेंटल हथियार मिले है. शुरुआती जांच में टेरर एंगल नहीं दिख रहा है.
एबीपी न्यूज़ ने मेरीटाइम नेपच्यून सिक्योरिटी कंपनी लंदन ऑफिस में फोन किया. वहां विक्टोरिया नाम की महिला ने फोन उठाया. ...