यूपी : साइबर ठगों ने 100 Apps के जरिए ठगे 500 करोड़, चीन भेजी यूजर्स की पर्सनल डिटेल
अभिनव टाइम्स । मोबाइल ऐप के जरिए आसान लोन देने का लालच देकर वसूली करने वाले गिरोह के 22 लोगों को देश भर से गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का संचालन चीनी नागरिकों द्वारा किया जा रहा था और अब करीब 500 करोड़ रुपये की वसूली की बात सामने आ चुकी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रैकेट के सदस्य 100 से अधिक एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके यूजर्स के पर्सनल डिटेल प्राप्त करते थे. फिर बाद में उसे चीन और हांगकांग स्थित सर्वर पर अपलोड किया जाता था.
मिली जानकारी अनुसार दो महीने से अधिक एनालाइसिस करके के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नेटवर्क दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में फैला हुआ है.
पुलिस के अनुसार, लखनऊ में एक कॉल सेंटर के तौर पर स्थित गिरोह के सदस्य ऐप के माध्यम से छोटी राशि लोन के तौर पर देते थे. लोन ...