तिरंगा लिए शिक्षक अभ्यर्थी पर पटना ADM ने बरसाये ताबड़तोड़ डंडे, राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर जांच के आदेश
अभिनव टाइम्स ।
पटना: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने भर्ती में देरी के विरोध में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पटना के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के के सिंह को एक प्रदर्शनकारी को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि वह राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए जमीन पर लेट गया है.
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. वीडियो सामने आने के बाद पटना के जिलाधिकारी ने जांच कमेटी के आदेश दे दिए हैं. अधिकारी ने भी घटना पर नाराजगी जताई है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज को लेकर जांच की बात कही है.
डिप्टी सीएम के कार्यालय से कहा गया, "माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की. DM ...