जयपुर के किसानों के लिए राहत की खबर: खुद करवा सकेंगे फसल बीमा
अभिनव टाइम्स । जयपुर जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है। बाढ़, अतिवृष्टि या सूखा से खराब होने पर फसल के लिए अब न तो उन्हें गिरदावरी करवाने का इंतजार करना होगा और न ही बीमा के लिए सरकारी आदेशों के जारी होने का। अब किसान अपने स्तर पर ही फसल बीमा करवा सकेंगे और फसल खराब होने पर खुद ही कंपनी को इसकी सूचना दे सकेंगे। फसल खराब होने पर सरकारी गिरदावरी का इंतजार किए बिना ही 72 घंटे के अंदर इसकी सूचना बीमा कंपनी को देनी होगी और फिर उस किसान को नियमानुसार मुआवजा मिल सकेगा।
उप निदेशक कृषि (विस्तार) राकेश कुमार अटल ने बताया कि हाल ही रिलायंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड को यह काम दिया है। इसमें फसली ऋण लेने वाले कृषक, गैर ऋणी कृषक और बटाईदार कृषक स्वैच्छिक फसल बीमा करवा सकेंगे। इस बीमा प्लान में खरीफ की बाजरा, उड़द, चौला, मूंगफली, ग्वार, ज्वार, मूंग, तिल जबकि रबी में जौ, चना, सरसों, तारामीर...