राजस्थान यूनिवर्सिटी में मतगणना पर विवाद, फाइनेंस ऑफिसर की मौजूदगी पर उम्मीदवारों ने ली आपत्ति
अभिनव टाइम्स । छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी में सबसे पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्र गुर्जर को विजेता घोषित किया गया है। यहां एबीवीपी और एनएसयूआई ने कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था।
वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी में कैंडिडेट और एजेंट लेट पहुंचने की वजह से करीब 15 मिनट देरी से काउंटिंग शुरू हुई है। स्ट्रॉन्ग रूम में कैंडिडेट के सामने मत पेटियां खोली गईं। इसके साथ ही सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। जोधपुर में काउंटिंग के दौरान ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
इधर, काउंटिंग से पहले बागी होकर छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले छात्रों के खिलाफ NSUI ने बड़ा एक्शन लिया है। 6 छात्र नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इनमें मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल का नाम भी शामिल है।
जेएनयू जोधपुर में एसएफआई से...