अभिनव न्यूज बीकानेर । ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस के रख रखवा के चलते सोमवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शहर के जिन्ना रोड़ और जामा मस्जिद , पारीक चौक , सोनगिरी कुंआ के पास के इलाको बिजली बंद रहेगी ।
जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अभिनव न्यूज बीकानेर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की तीन दिवसीय यात्रा की पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक रविवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिला कलक्टर ने बताया कि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 जुलाई को बीकानेर आएंगे। उनके तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा समय रहते सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने कार्यक्रमवार आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।यह रहेगा कार्यक्रमराज्यपाल श्री ...
अभिनव न्यूज बीकानेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के तहत रविवार को आयोजित पहली पारी की परीक्षा में 16 हजार 141 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1 हजार 518 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पारी में 13 हजार 788 उपस्थित तथा 2 हजार 277 अनुपस्थित रहे।अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा परीक्षा समन्वयक पंकज शर्मा ने बताया कि पहली पारी में कुल 17 हजार 659 तथा दूसरी में 16 हजार 65 सहित कुल 33 हजार 724 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3 हजार 795 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं 29 हजार 929 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
...
चार बांध ओवर-फ्लो, बीसलपुर डैम में आया 20 दिन का पानी
अभिनव न्यूज |राजस्थान में जुलाई महीने में ही बांध-तालाब छलकने लगे हैं। कोटा बैराज, कालीसिंध, भीमसागर, गुढा डैम को जलस्तर बढ़ने पर गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इधर, जयपुर सहित 5 जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर डैम में पिछले 24 घंटे के दौरान 40 सेमी. तक पानी आया।
मौसम केन्द्र जयपुर और जल संसाधन विभाग के मुताबक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात टोंक के बीसलपुर बांध पर 172MM दर्ज हुई। टोंक के अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और नागौर में भी अच्छी बारिश हुई। इन जिलों के कई एरिया में 60MM से ज्यादा बरसात हुई।
इधर, पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, बूंदी में अच्छी बारिश के बाद बांध, तालाब और नदियां ओवरफ्लो होकर बहने लगी। भीमसागर के 3 गेट खोलकर 8248 क्यूसेक, कालीसिंध के 4 ...
अभिनव न्यूज बीकानेर। डूडी पेट्रोल पंप के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम तोड़ने का शनिवार देररात अज्ञात लोगों ने कोशिश की । अज्ञात लोगों ने एटीएम मशीन का कांच तोड़ा । हालांकि स्ट्रांग रूम सुरक्षित है । वारदात का पता चलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए है ।
...
अभिनव न्यूज बीकानेर। बीकानेर में लगातार कोरोना के मामले मिलते जा रहे है । हर रोज नए क्षेत्रों से पॉजीटिव मिल रहे है । कल बीकानेर में 7 पॉजीटिव मिले थे । जिसके बाद आज सुबह जारी रिपोर्ट में 13 पॉजीटिव मिले है । आज सुबह जारी रिपोर्ट में खतूरिया कॉलोनी , केके कॉलोनी , नत्थुसर बास , गोपेश्वर बस्ती , मुक्ताप्रसाद , बीछवाल , रानीबाजार , गंगाशहर , कुम्हारों का मौहल्ला , सर्वोदय बस्ती , शिवबॉडी पवनपुरी क्षेत्रों से मिले है
...
अभिनव न्यूज | देवस्थान विभाग ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 में निशुल्क यात्रा के लिए जिलेवार लॉटरी की तिथियां निर्धारित कर दी है । बीकानेर जिले की लॉटरी 25 जुलाई को निकाली जाएगी । लॉटरी में चयनित बुजुर्गों को निर्धारित तीर्थ स्थलों की निशुल्क की यात्रा करवाई जाएगी । बीकानेर जिले से 1577 आवेदन के जरिए 2538 बुजुगों ने रेल के जरिए तीर्थ यात्रा की इच्छा जाहिर की है । जबकि हवाई यात्रा के लिए 999 आवेदन के जरिए 1552 बुजुगों ने इच्छा जताई है । जबकि बीकानेर जिले का कोटा 690 निर्धारित किया गया है । इसमें रेल के जरिए 621 और हवाई यात्रा के लिए 69 बुजुर्गों का चयन होगा । देवस्थान विभाग में यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है । विभाग के सहायक आयुक्त ओपी पालीवाल ने बताया कि यात्रा सफल आयोजन के लिए चार सदस्यों की कमेटी गठित की गई है । जिसमें महेश कुमार शर्मा , किशोर कुमार शर्मा , हितेश मालिक व ग...
अभिनव न्यूज-
JNVU Jodhpur election: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर छात्रसंघ चुनावों का ऐलान किया. तो जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी छात्रसंघ के रण का आगाज़ हो गया. एबीवीपी और एनएसयूआई से ऐसे कई दावेदार है. जिन्हौने अपनी लड़ाई को और तेज कर दिया है.
3 साल अध्यक्ष रहे रविंद्र सिंह भाटी
कोरोना की वजह से साल 2020 और 2021 में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए. निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने बतौर अध्यक्ष तीन साल तक यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ की कमान संभाली. अब छात्रसंघ चुनावों का ऐलान हुआ है तो JNVU में भी ABVP और NUSI में टिकट के दावेदारों ने अपनी दौड़ तेज कर दी है.
मेह सूं पेला बधाउड़ा दिखे
मेह सूं पेला जे बधाउड़ा उड़ता दिखे. तो आ भली बात हे. बधाउड़ा एक प्रकार की डिड्डी होती है. जिसे राजस्थान में बारिश के संदेशवाहक के तौर पर माना जाता है. ब...
चार शहरों में 5 इंच तक बरसात; सूखे पड़े बांध में आया पानी, गाड़ियां डूबीं
अभिनव न्यूज | राजस्थान में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हाे गया। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश होने से कई जिले तरबतर हो गए। जयपुर, कोटा, टोंक, बूंदी में 5 इंच तक बरसात हुई।
राजधानी जयपुर में भी तेज बरसात के बाद सड़क पर कारें तैरती नजर आई और जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, सूखे पड़े छापरवाड़ा बांध (जयपुर) में भी अच्छी बारिश के बाद पानी आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात कोटा के लाडपुरा में 130MM हुई। वहीं, कोटा शहर में भी 109MM बारिश हुई। कोटा में तेज बारिश के बा...
अभिनव न्यूज बीकानेर |आज बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गैंग को दबोचा है। IG ओमप्रकाश खुद मौके पर पहुँच गए है। सूत्रों के अनुसार बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए हैं। तीन आरोपियों को अभी राउंडउप किया गया है। जानकारी के अनुसार IG ओमप्रकाश पासवान काफी लम्बे समय से इस पर काम कर रहे थे। दो हजार व पांच सौ के नोट किए बरामद। सूत्रों के अनुसार जेएनवीसी थाना इलाक़े में पुलिस की रेड जारी है। सूत्रों के अनुसार भारी मात्रा में नक़ली नोट भी पुलिस को बरामद हुए है। पुलिस को नोट छापने के प्रिंटर मशीन भी बरामद हुई है। नकली नोट बनाने वाले गिरोह से जुड़े कई आरोपी भी पुलिस की गिरफ़्त में जिसमें तीन नोखा के और तीन बीकानेर के बताए जा रहे है। आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में ये पूरी कार्रवाई की गई। खबर लिखने तक छापेमारी जारी है।
...