शहर में बदबूदार पानी की सप्लाई से लोगों में रोष
बीकानेर | पानी की विकट समस्या से निकलने की बाद बीकानेर के लोगों के सामने एक बड़ी समस्या आन पड़ी है। समस्या है कुछ दिनों से लगातार नल में आ रहा गन्दा पानी, वैसे ये समस्या काफी पुरानी है। बीकानेर के 80 वार्डों में से किसी न किसी वार्ड में ये समस्या रहती ही है। ज्यादातर यह समस्या बीकानेर शहर के अंदरूनी क्षेत्र में आती है। इस गंदे पानी में इतनी बदबू भी आती है की सारे घर में इसकी दुर्गन्ध फ़ैल जाती है। लोग परेशान होकर इस पानी को नाली में बहा देते है। लोगों ने बताया की जब जलदाय विभाग घरों में पानी की सप्लाई शुरू करता है तो शुरू में कुछ देर गन्दा पानी आता है फिर धीरे धीरे पानी साफ़ हो जाता है। बीकानेर के वार्ड नम्बर 73 में पिछले कुछ दिनों से नल से गन्दा पानी आ रहा है। वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ताहिर ने जलदाय विभाग के अधिकारीयों से इसकी शिकायत भी की। ताहिर ने अधिकारीयों को कहा की वार्ड 73 के ब्रह...