फिर मेहरबान हुआ मानसून: बीकानेर में जबरदस्त बारिश, शहर के कई हिस्से फिर पानी में डूबे
बीकानेर में एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया है। शनिवार रात बीकानेर में करीब एक घंटे की बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया है, वहीं निचले क्षेत्रों में एक बार फिर पानी भर गया है। पुरानी गिन्नाणी सहित अनेक क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रेलवे स्टेशन के अंदर तक पानी पहुंच गया है गजनेर रोड जैसे हाइवे पर हर तरफ एक से डेढ़ फीट पानी है।
मौसम विभाग ने शाम को ही चेतावनी दी थी कि बीकानेर में तेज बारिश हो सकती है। ये भविष्यवाणी सही साबित हुई, रात करीब आठ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। कई क्षेत्रों में पानी भर गया। रेलवे स्टेशन के अंदर तक पानी भर गया। वहीं पुरानी गिन्नाणी के निवासियों के लिए फिर मुसीबत खड़ी हो गई। इस एरिया में करीब दो फीट पानी एकत्र हो गया है। काफी प्रबंध के बावजूद लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है। पिछले दिनों बारिश के बाद जूनागढ़ की खाई को ...