जोधपुर की तर्ज पर बीकानेर को ऊंट दस्ता उपलब्ध करवाने संभागीय आयुक्त ने बीएसएफ के महानिदेशक को लिखा पत्र
बीकानेर। जोधपुर की तर्ज पर बीकानेर को भी सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता उपलब्ध करवाने के लिए संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक को पत्र लिखा है।संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर रियासत के तात्कालीन महाराजा गंगासिंह ने बीकानेर कैमल कोर (गंगा रिसाला) की स्थापना की। जिसमें सेना में ऊंटों की भर्ती की गई तथा समुचित तरीके से इनका पंजीयन किया गया। अनेक ऐतिहासिक दस्तावेजों में गंगा रिसाला के साहसिक गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि गंगा रिसाला की उपयोगिता के मद्देनजर देश की आजादी के पश्चात ऊंटों को भारतीय सेना की 13 ग्रेनेटिडर्स का हिस्सा बनाया गया। वर्ष 1965 और वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में ऊंटों के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।संभागीय आयुक्त ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस अमूल्य धरोहर को आज भी संजोकर रखा है। बल के जवानों के साथी क...