फ्री फायर खेलने से रोका तो स्टूडेंट ने किया सुसाइड
कोटा | में रविवार को सुसाइड करने वाले काेचिंग स्टूडेंट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कोचिंग स्टूडेंट 5 महीने से ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेल रहा था। पिता का आरोप है कि उसका दोस्त भी लगातार उसे गेम खेलने के लिए बोल रहा था। इसी तनाव के चलते उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है। कोचिंग स्टूडेंट नवनीत नवासी नायडू (16) अंडमान निकोबार का रहने वाला था। जब छात्र रविवार सुबह कमरे से बाहर नहीं निकला तो पीजी मालिक रूम में देखने पहुंचा। जहां मृत पड़ा था। सुसाइड करने वाले कोचिंग छात्र के परिजन सोमवार को कोटा पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमाॅर्टम करवाया। मृतक छात्र के पिता पोलोनेनी नवासी नायडू ने बताया कि दोस्त उनके बेटे पर फ्री फायर गेम खेलने के लिए प्रेशर बना रहा था।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा थामृतक छात्र नवनीत नवासी नायडू तीन भाइयों में स...