Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

Month: July 2022

बीकानेर में कोरोना की रफ्तार जारी, आज मिले पॉज़िटिव इन इलाकों से..

बीकानेर में कोरोना की रफ्तार जारी, आज मिले पॉज़िटिव इन इलाकों से..

bikaner, corona, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज बीकानेर | बीकानेर में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है । शुक्रवार को 11 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है । इनमें भीनासर गंगाशहर , माली मोहल्ला , काकड़ा नोखा , नवलपुरी मठ गोगागेट , जेएनवी , पवनपूरी , वल्लभ गार्डन , रानीबाजार इंडस्ट्रीयल एरिया , आचार्यों का चौक आदि क्षेत्रों से मरीज आए है
आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत: एक घायल का अस्पताल में चल रहा है इलाज

आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत: एक घायल का अस्पताल में चल रहा है इलाज

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज रावतभाटा के मंडेसरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना में एक युवक भी घायल हो गया। जिसका रावतभाटा सामुदायिक अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं 7 साल का एक बालक हादसे में बाल-बाल बच गया। भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि बिजली गिरने से मंडेसरा गांव के रहने वाले फोरूलाल (35) पुत्र नंदलाल भील की मौत हो गई। जबकि एक अन्य ग्रामीण देवलाल (19) पुत्र प्रभुलाल को प्राथमिक इलाज के बाद रावतभाटा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जिसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मंडेसरा पहुंचा। घटना स्थल का मौका पर्चा बनाया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मंडेसरा के रहने वाले पड़ोसी फोरूलाल, देवलाल और 7 साल का बालक देवराज पुत्र कचरू बाइक पर सवार होकर मंडेसरा गांव की तरफ जा रहे थे। बाइक देवलाल चला रहा था...
सुकन्या समृद्धि योजना शिविर: बालिकाओं को मिलेगा योजना का लाभ, 250 रुपए से खोला जा सकता है खाता

सुकन्या समृद्धि योजना शिविर: बालिकाओं को मिलेगा योजना का लाभ, 250 रुपए से खोला जा सकता है खाता

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अभिनव न्यूज डीडवाना | में सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ सभी पात्र कन्याओं को मिले इसके लिए 11 जुलाई से शिविर संचालित किया जा रहा है। डाकघर अधिकारी गिरधारीलाल रोहलन ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू हुए शिविर का संचालन 30 अगस्त तक किया जाएगा। उन्होंने बताया शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले जा रहे है। साथ ही 399 रुपए में दुर्घटना बीमा का लाभ भी 18 से 65 वर्ष तक की आयु का व्यक्ति ले सकता है। ये है सुकन्या समृद्धि खाते की विशेषताएंखाता कम से कम 250 रुपए से खोला जा सकता है। इसे 10 वर्ष तक की बालिका के अभिभावक व संरक्षक के द्वारा खोला जा सकता है। परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए उक्त खाता खोला जा सकता है। वित्तीय वर्ष में 250 रुपए से अधिकतम एक लाख पचास हजार रुपए जमा लिए जा सकते है। 7 दशमलव 6 प्रतिशत का ब्याज भी देय है। जमा राशि पर आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में छू...
राजस्थान में अब तक 48% ज्यादा बारिश: प्रदेश के 11 जिलों में अभी एक्टिव रहेगा, तेज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में अब तक 48% ज्यादा बारिश: प्रदेश के 11 जिलों में अभी एक्टिव रहेगा, तेज बारिश का अलर्ट

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
राजस्थान में इस बार सावन से पहले ही इंद्रदेव मेहरबान रहे हैं। पिछले कई दिनों से राज्य में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। इसके कारण इस बार राज्य में 1 जून से 14 जुलाई तक सामान्य से 48 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई है। वहीं, प्रदेश के 11 जिलों में अभी मानसून एक्टिव रहेगा। जिलेवार स्थिति देखें तो बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, कोटा जिलों में अब तक औसतन 250MM से ज्यादा बरसात हो चुकी है। अच्छी बारिश के कारण ही इस बार खरीफ की फसल का रकबा भी कुल लक्ष्य का 60 फीसदी एरिया में बोया जा चुका है। यह पिछले साल 14 जुलाई तक हुई बुवाई की तुलना में दोगुना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी वाली हवाएं पश्चिम की ओर आ रही हैं। इसकी वजह से राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। इस बार मानसून की एंट्री भी पूर्वी राजस्थान के एरिया से हुई और 3 दिन के अंदर यह पूरे प्रदेश में छा गया था। ...
SOPU ग्रुप का सदस्य गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर हथियारों की कर रहा था मार्केटिंग, अपराध की दे रहा था ट्रेनिंग

SOPU ग्रुप का सदस्य गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर हथियारों की कर रहा था मार्केटिंग, अपराध की दे रहा था ट्रेनिंग

bikaner, मुख्य पृष्ठ
बीकानेर | पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत एक और युवक को गिरफ्तार किया है। इस बार जिस युवक को गिरफ्तार किया है वो SOPU ग्रुप का सदस्य है और सोशल मीडिया पर हथियारों से संबंधित पोस्ट डालने का आरोप है। दरअसल, SOPU ग्रुप पर हथियारों की नुमाइश के साथ ही इन्हें चलाने के लिए उकसाया जाता है। पुलिस ऐसे ग्रुप्स से युवकों को दूर रखने का प्रयास कर रही है। ये कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। गिरफ्तार युवक राजूराम जाट महज 21 साल का है। इंस्टाग्राम पर उसकी सक्रियता पर पुलिस की कई दिनों से नजर थी। वो आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के ग्रुप SOPU Group का सदस्य था। हालांकि उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। उसने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ पोस्ट भी शेयर की थी। पुलिस का आरोप है कि राजूराम हथियारों के साथ पोस्ट शेयर कर नवयुवकों को अपराध की ओर अग्रसर करने की कोशिश में था। ऐसे में थाना एरिया में शांति बना...
बिचौलियों पर पाबंदी: नगर परिषद में अब किसी भी काम के लिए आवेदनकर्ता को खुद आना होगा

बिचौलियों पर पाबंदी: नगर परिषद में अब किसी भी काम के लिए आवेदनकर्ता को खुद आना होगा

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
नगर परिषद मकराना में बिचौलिए किसी भी प्रकार की पत्रावलियों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने बताया कि नगर परिषद मकराना में पट्टा आदि बनवाने के लिए विभिन्न प्रकार की पत्रावलियों के लिए बिचौलियों द्वारा आवेदन किया जाता हैं। जिन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा किसी भी प्रकार के आवेदन के लिए स्वयं आवेदनकर्ता द्वारा ही पत्रावलियां जमा करवाने पर ही स्वीकार करने का प्रस्ताव लिया गया हैं। जिसके तहत अब कोई दूसरा व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता हैं। आवेदनकर्ता की स्वयं ही उपस्थित होकर आवेदन करना होगा। जिसके लिए नगर परिषद कर्मिकों को भी नागरिकों के सहयोग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। ...
सावन का पहला दिन: शिवालयों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पंचामृत से किया शिव का अभिषेक

सावन का पहला दिन: शिवालयों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पंचामृत से किया शिव का अभिषेक

bikaner, मुख्य पृष्ठ
नोखा | व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सावन के पहले दिन शिवालयों में बाबा भोले की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही शहर के कृष्ण मंदिर स्थित शिव मंदिर, तिरूपति नगर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, गंगा गौशाला स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, तहसील परिसर स्थित अंकेश्वर महादेव मंदिर, शांतिवन स्थित भूतनाथ मंदिर सहित अनेक शिवालयों में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। इस दौरान शिव भक्तों ने महादेव के जयकारे लगाते हुए पूजा अर्चना की। तहसील परिसर स्थित अंकेश्वर महादेव मंदिर में पंडित रामकिशन महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। ...
पुलिस अधिकारियों के तबादले: बीकानेर रेंज से 14 पुलिस निरीक्षक इधर-उधर हुए 

पुलिस अधिकारियों के तबादले: बीकानेर रेंज से 14 पुलिस निरीक्षक इधर-उधर हुए 

bikaner, home, मुख्य पृष्ठ
मनोज शर्मा गंगानगर, सुभाष बिजारणियां चूरू जाएंगे वर्षों से बीकानेर के थानों और पुलिस अधीक्षक ऑफिस में जमे पुलिस निरीक्षकों को इधर-उधर कर दिया गया है। तय समय के बाद निरीक्षकों को रेंज में ही जिला बदलना पड़ता है, ऐसे में 14 निरीक्षकों को एक से दूसरे जिले में भेज दिए गया है। इसमें बड़े नाम बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमे सुभाष बिजारणियां का है। आईजी ओमप्रकाश ने गुरुवार दोपहर ट्रांसफर आर्डर जारी किए। इसमें बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर भेज दिया है। लंबे अर्से से मनोज शर्मा बीछवाल थाने में ही जमे हुए थे।दरअसल, बीछवाल थाने में रहते हुए शर्मा बीकानेर के हर बड़े अपराध की गुत्थियां सुलझाने में आगे रहे। यहां तक कि रीट में चप्पल से नकल का मामला खोलने में भी उनकी भूमिका रही। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक की डीएसटी टीम के प्रभारी सुभाष बिजारणियां को चूरू भ...
महिला के गले से चैन खींची: दिन दहाड़े भीड़ भरे एरिया से महिला के गले से चैन खींचकर ले गए बदमाश

महिला के गले से चैन खींची: दिन दहाड़े भीड़ भरे एरिया से महिला के गले से चैन खींचकर ले गए बदमाश

bikaner, मुख्य पृष्ठ
बीकानेर में बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि दिन दहाड़े लूटपाट करने लगे हैं। घटना कोतवाली थाना एरिया की है, जहां गुरुवार दोपहर एक महिला के गले से चैन खींचकर दो युवक भाग गए। पुरानी जेल रोड पर जब ये घटना हुई, तब वहां लोगों की आवाजाही थी। गुर्जरों के मोहल्ले में रहने वाली सुनीता चौधरी पत्नी महेंद्र चौधरी टहलने के लिए निकली थी। घर से कुछ दूरी पर ही दो मोटर साइकिल सवार उसके पास आए और गले में पहनी हुई सोने की चैन खींच ली। चैन टूटकर लूट कर रहे युवकों के हाथ में चली गई। सुनीता कुछ समझ पाती, इससे पहले दोनों युवक बाइक पर भाग गए। इस दौरान महिला उनकी गाड़ी के नंबर भी नोट नहीं कर पाई। दोनों ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। उसने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। अब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसी मोहल्ले में कुछ लोगों के यहा...
शिक्षा मंत्री ने राजकीय मोहता मूलचंद स्कूल में किया वाटर कूलर का लोकार्पण

शिक्षा मंत्री ने राजकीय मोहता मूलचंद स्कूल में किया वाटर कूलर का लोकार्पण

bikaner, मुख्य पृष्ठ
बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अध्यापिका कांता छंगाणी द्वारा स्कूल के लिए भेंट किए गए वाटर कूलर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एमएम स्कूल में 5 कमरे और भवन की मरम्मत का तखमीना बनाकर भिजवाया जाए, जिससे इन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि एमएम स्कूल शहरी क्षेत्र का प्रमुख विद्यालय है। जहां के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है। इस स्कूल के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार विभिन्न संकाय प्राथमिकता के आधार पर खोले जाएंगे।शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजन...
Click to listen highlighted text!