CM गहलोत की बड़ी घोषणा: चुनावी साल का बजट स्टूडेंट्स और यूथ को समर्पित करेंगे मुख्यमंत्री, नकल पर रहेगी नकेल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अगले साल का बजट स्टूडेंट्स और यूथ को समर्पित रहेगा। उन्होंने दावा किया कि नकल रोकने के लिए प्रदेश सरकार कोई कमी नहीं रखेगी। जो नकल करेगा और कराएगा, उन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक दिन की बीकानेर यात्रा के दौरान गहलोत यहां MGS युनिवर्सिटी पहुंचे, जहां इंडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया।
गहलोत तय समय से कुछ पहले ही बीकानेर पहुंच गए। यहां MGS युनिवर्सिटी में बने विशेष हेलीपेड पर उतरने के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा का उद्घाटन करने पहुंचे। इसके बाद गहलोत ने इंडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर गहलोत ने कहा कि हमने पिछले बजट कृषि को समर्पित किया था और अगला बजट यूथ और स्टूडेंट्स के लिए होगा। सरकार पहले से यूथ व स्टूडेंट्स के लिए काम कर रही है लेकिन अगले बजट में ये काम बढ़ जाएंगे। नकल के मामले पर भी गहलोत बोले...