बच्चों का सुरक्षित आवागमन सामूहिक जिम्मेदारी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त -संभागीय आयुक्त
चलेगा अभियान, नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
अभिनव न्यूज
बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि बच्चों का स्कूलों तक सुरक्षित आवागमन स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और जिला प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियां समन्वय रखते हुए नियमों की अनुपालना करवाएं।
संभागीय आयुक्त ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित बाल वाहिनी योजना की बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने बाल वाहिनी योजना के निर्देशों की अनुपालना और समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 1 अगस्त तक का समय दिया देते हुए कहा कि इसके बाद अभियान चलाकर नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि बसों पर अनिवार्य रूप से स्कूल बस, आन स्कूल ड्यूटी, बस, ड्राइवर का नाम पता...