REET को लेकर अतिरिक्त बसों का संचालन: 21 से 26 तक व्यवस्था, प्रवेश पत्र दिखाने पर अभ्यर्थी निशुल्क कर सकेंगे यात्रा
अभिनव न्यूज
सीकर | रीट परीक्षा को लेकर राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने भी कमर कस ली है। डिपो प्रबंधन ने रीट परीक्षा को लेकर पचास अतिरिक्त बसें लगाने का निर्णय लिया है। परीक्षा को लेकर सभी बसें रोजाना चार फेरे लगाएंगी ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। रीट परीक्षा 23-24 जुलाई को होगी।
डिपो प्रबंधन की ओर से पचास अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। रीट परीक्षा को लेकर सीकर डिपो आगार की ओर से 21 से 26 जुलाई तक 50 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्णय लिए गए।
बस डिपो प्रबंधक मुनेश कुमारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा के दौरान राजस्थान रोडवेज की बसों में प्रवेश पत्र दिखाने पर अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। साथ ही रात को भी जरूरत पड़ेगी तो बसों का संचालन किया जाए...