जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का शुभारभ….
सुभाष चाैक स्थित जगन्नाथ मंदिर में रविवार सुबह मंत्राेच्चारण के साथ गणेश पूजन हुआ। इसी के साथ जगन्नाथ रथयात्रा महाेत्सव की शुरूआत हाे गई है। इसी क्रम में 1 जुलाई काे सुबह 8 बजे सुभाष चाैक स्थित जगन्नाथ मंदिर में दाेज पूजन हाेगा। 8 जुलाई काे शाम 6 बजे सुभाष चाैक स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। 10 जुलाई काे रात 10 बजे मेला स्थल रूपबास में वरमाला महाेत्सव हाेगा।
जगन्नाथ मंदिर के महंत पं. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुबह भगवान का अभिषेक करने के बाद पाेशाक पहनाई गई और फूल मालाओं से शृंगार किया गया। पं. लक्ष्मीकांत व कृष्ण गाेपाल के सानिध्य में 11 पंडिताें ने गणेश पूजन किया। भगवान गणेश काे जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए निमंत्रण दिया गया।
बिना किसी बाधा के रथ यात्रा महाेत्सव के समापन की कामना की गई। इस दाैरान भजन मंडली ने भजनाें की प्रस्तुति दी। भगवान जगन्नाथ काे...