मूसेवाला की हत्या के बाद बीकानेर जेल में बढ़ाई सुरक्षा:बीकानेर जेल में बंद है 15 गिराेह के 50 खूंखार अपराधी, मुलाकात और फाेन पर बातचीत बंद
अभिनव टाइम्स | पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी सिंगर व कांग्रेस के नेता शुभ दीपसिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बीकानेर की जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदेश की 120 में से दस सेंट्रल जेल सेंसेटिव श्रेणी में शामिल हैं, जिसमें बीकानेर का भी नाम है। यहां पर 15 से ज्यादा अलग-अलग गैंग के 50 गुर्गे सजा काट रहे हैं। सभी काे अलग-अलग बैरक में शिफ्ट करने के साथ निगरानी बढ़ा दी है।
जेल प्रशासन ने इन बंदियों की मुलाकात व फाेन पर बातचीत भी राेक दी है। जेल में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से साेशल मीडिया पर लेने के बाद ये सारी कवायद जेल प्रशासन ने की है। वजह लाॅरेंस के कई गुर्गे पंजाब-हरियाणा के अलावा राजस्थान की जेलाें में भी बंद हैं। उधर जेल अधीक्षक आर अंतेश्वरन ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से कैदियों काे अलग-अ...