सबसे बड़ा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स:पुरानी जेल की जमीन पर बनेगा मल्टीपल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स..
200 करोड़ की लागत आएगी, 1791 दुकानें, एंटरटेनमेंट जोन भी
अभिनव टाइम्स बीकानेर में पुरानी जेल की जमीन पर 200 करोड़ रुपए की लागत से सबसे बड़ा मल्टीपल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा जिसके तीन टॉवर में 1791 दुकानें होंगी। कॉम्प्लेक्स में एंटरटेनमेंट जोन भी होगा। बीछवाल में नई जेल बनने के बाद से शहर के बीचो बीच पुरानी जेल का लगभग 22 हजार वर्ग गज एरिया यूआईटी के पास है। इस बेशकीमती जमीन पर 13 सालों से बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने की प्लानिंग हो रही है। अब यूआईटी ने इस जमीन पर 11,10845 स्क्वेयर मीटर बिल्टअप एरिया में सबसे बड़ा मल्टीपल कामर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी कर ली है।
इस कॉम्प्लेक्स के तीन टॉवर में 1791 दुकानें बनाई जाएंगी। दो टॉवर छह-छह मंजिल और एक टॉवर सात मंजिल का होगा। इनके अलावा एक गोल टॉवर भी बनाया जाएगा। दो बड़े ब्लॉक होंगे जहां व्यवसायियों के लिए ऑफिस और कांफ्रेंस हॉल बन...