Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

Month: June 2022

पूरे देश के व्यवसायी उदयपुर आएंगे: मार्बल, इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट्स का फेयर लगेगा

पूरे देश के व्यवसायी उदयपुर आएंगे: मार्बल, इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट्स का फेयर लगेगा

bikaner, मुख्य पृष्ठ
उदयपुर | में लघु उद्योग भारती उदयपुर स्थानीय उद्यमियों की अंतरराष्ट्रीय पहचान कराने एवं उनके विशिष्ट उत्पादनों की प्रदर्शनी हेतु फेयर का आयोजन होगा। इंडिया इंटरनेशनल फेयर 2023 का आयोजन जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह में होगा। उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम ओझा से जोधपुर में भेंट की। ओझा ने बताया कि लघु उद्योग भारती ने 2014, 2015, 2016, 2018, 2022 में औद्योगिक मेले आयोजित किए हैं। इसी कड़ी में उदयपुर में वोकल फ़ॉर लोकल व व्यवसाय के साथ पर्यटन की थीम पर इंडिया इंटरनेशनल फेयर 2023 आयोजित किया जाएगा। पूरे देश के व्यवसायी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करेंगे इस प्रदर्शनी में यहां के स्थानीय उद्यमियों के साथ उदयपुर के बाहर राजस्थान के अन्य क्षेत्रों तथा भारत वर्ष से उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करेंगे। इस मेले म...
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने डीआरएम से रेल बाईपास की संभावनाओं पर की चर्चा

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने डीआरएम से रेल बाईपास की संभावनाओं पर की चर्चा

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव के साथ रेल बाईपास की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान सेवानिवृत्त रेल अधिकारी श्री किशन लाल मेघवाल भी मौजूद रहे।शिक्षा मंत्री ने कहा कि रेलवे फाटकों से जुड़ी समस्या का सर्वश्रेष्ठ समाधान रेल बाईपास ही है। रेलवे द्वारा इस दिशा में पहल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1998 से 2003 के बीच रेल बाईपास के लिए 61.62 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे, लेकिन 2003 के बाद इसे ड्रॉप कर दिया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रेलवे द्वारा बाईपास निर्माण किए जाने की स्वीकृति दिए जाने पर भूमि राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं बाईपास निर्माण पर होने वाली राशि में भी राज्य सरकार की पूर्व की भांति भागीदारी रहेगी।शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे के जनरल मैनेजर से मुलाक...
राजस्थान में आज अच्छी बारिश की संभावना:30 जून तक तेज बरसात का अलर्ट, डूंगरपुर-बांसवाड़ा की सीमा पर पहुंचा मानसून

राजस्थान में आज अच्छी बारिश की संभावना:30 जून तक तेज बरसात का अलर्ट, डूंगरपुर-बांसवाड़ा की सीमा पर पहुंचा मानसून

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
पिछले 10 दिन से मध्यप्रदेश, गुजरात में अटका मानसून आज आगे बढ़कर राजस्थान की सीमा पर पहुंच गया है। जो डूंगरपुर-बांसवाड़ा की सीमा तक पहुंच गया है। मानसून के इस बढ़ते कदम के साथ ही राज्य में आज से बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। देर शाम दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो जो वर्तमान में परिस्थितियां बनी हुई है, उसके हिसाब से अनुमान है कि 29 जून तक राजस्थान में मानसून की एंट्री हो जाएगी। फिलहाल राजस्थान में गर्मी और उमस से लोग परेशान है। राज्य में आज अधिकांश शहरों में दिन में तेज गर्मी के साथ ही उमस रही। जयपुर, जोधपुर, नागौर, चूरू, धौलपुर एरिया में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में बीते दो दिन से गर्मी और उमस के कारण कूलर-पंखे भी फेल हो गए। बीती रात सब...
प्लंबर को रोककर पैसे मांगे, नहीं दिए तो चाकू घोंपा: बाइक सवार 3 बदमाशों ने किया हमला, 

प्लंबर को रोककर पैसे मांगे, नहीं दिए तो चाकू घोंपा: बाइक सवार 3 बदमाशों ने किया हमला, 

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
जान बचाकर पेट्रोल-पंप में घुसा डूंगरपुर | में सीमलवाड़ा रोड़ पर महूडी पैट्रोल पंप से कुछ दूर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को चाकू घोप दिया। बदमाशों ने युवक को रोककर पैसे मांगे। नहीं देने पर ये वारदात की। घायल होने के बाद भी युवक दौड़ते हुए पेट्रोल पंप पहुंच गया। घायल को हॉस्पिटल लेकर आ रही 108 एंबुलेंस के सामने भी बदमाश बाइक लेकर स्टंट करते रहे। पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में गेंजी और महुडी के बीच ये घटना हुई। मोहम्मद इरफान (30) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पातेला रोड पुरानी सब्जी मंडी नल फिटिंग का काम करता है। रविवार को गेंजी गांव में देर रात तक एक घर में फिटिंग का काम पूरा करने के बाद बाइक लेकर घर जा रहा था। रात करीब साढ़े 10 बजे वह महूडी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। उसी समय एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उसे रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने अपनी बाइक युवक की ब...
बुनियादी समझ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आधार -मेघवाल

बुनियादी समझ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आधार -मेघवाल

bikaner, मुख्य पृष्ठ
बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि बच्चों में शिक्षा की बुनियादी समझ उनके उज्ज्वल भविष्य का आधार है। खाजूवाला में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर मेघवाल ने यह बात कही। मेघवाल ने कहा कि बच्चों के मन पर अपने शिक्षकों को गहरा प्रभाव होता है ऐसे में शिक्षकों को बच्चों को इस प्रकार शिक्षित करना चाहिए जिससे उनमें बुनियादी समझ बन सके। मंत्री ने कहा कि 3 से 9 वर्ष तक के बालकों का मन बहुत कोमल होता है ऐसे में शिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ाएं ताकि वे पढ़ने के साथ-साथ तार्किक क्षमता का भी विकास कर सके। उन्होंने कहा कि बालकों के भविष्य का मजबूत आधार शिक्षकों के हाथ में है। अतः सभी शिक्षकों को पूरी लगन और मन से बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।इस...
आपदा प्रबंधन मंत्री ने पूगल में किया महाविद्यालय का शुभारम्भ

आपदा प्रबंधन मंत्री ने पूगल में किया महाविद्यालय का शुभारम्भ

bikaner, मुख्य पृष्ठ
उच्च शिक्षा को मिलेंगे नए आयामः मेघवाल बीकानेर । आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने सोमवार को पूगल में नवस्वीकृत राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूगल में महाविद्यालय शुरू होने से क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे तथा विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस वर्ष के बजट भाषण में महाविद्यालय की घोषणा की, जिसकी अनुपालना में यहां महाविद्यालय प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 4.50 करोड रुपए भी स्वीकृत कर दिए गए हैं। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।आपदा प्रबंधन मंत्री ने अस्थाई भवन के रखरखाव और फर्नीचर आदि के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपये की ...
SBI बैंक के बिजली बोर्ड में लगी आग, महिला बेहोश: कोटकासिम ब्रांच में धुआं देख ग्राहक व बैंककर्मी बाहर दौड़े

SBI बैंक के बिजली बोर्ड में लगी आग, महिला बेहोश: कोटकासिम ब्रांच में धुआं देख ग्राहक व बैंककर्मी बाहर दौड़े

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अलवर | जिले में SBI की कोटकासिम ब्रांच में सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे आग लग गई। आग का धुआं देख ग्राहक व बैंककर्मी बाहर दौड़ पड़े। इसमें एक बुजुर्ग महिला बेहोश भी हो गई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। बैंक ब्रांच मैनेजर गोपाल दान चरण ने बताया कि सुबह करीब सवा 11 बजे बैंक परिसर में धुआं भर गया। देखा तो पता लगा कि बिजली बोर्ड में आग लगी है। इसके बाद सब कर्मचारी व ग्राहक बाहर आ गए। बैंक में लगे अग्निशमन उपकरणों से गार्ड व कर्मियों ने मिलकर आग को बुझाया। आग शायद शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग बहुत अधिक फैलती इससे पहले ही काबू कर लिया गया। वैसे तुंरत ही अग्नशमन केंद्र को भी सूचना दे दी गई थी। लेकिन करीब आधा घंटे में आग बुझा दी गई। एक महिला बेहोशजब बैंक में आगलगी तब भगदड़ मच गई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। जिसे पानी पिलाया गया। इसके बाद बैंक में ...
बीकानेर: केंद्र सरकार की “अग्निवीर” योजना के खिलाफ कांग्रेस का “सत्याग्रह” प्रदर्शन

बीकानेर: केंद्र सरकार की “अग्निवीर” योजना के खिलाफ कांग्रेस का “सत्याग्रह” प्रदर्शन

bikaner, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
कैबिनेट मंत्री डॉ बी.डी कल्ला ने कहा, युवाओं की 4 साल के लिए सेना में भर्ती करेंगे, फिर 4 साल बाद युवा बेरोजगार हो जायेंगे MP भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कहते है हम इनको चौकीदार बना देंगे ! 10 लाख लोगों को ये लोग चौकीदार बना कर सेना का अपमान करेंगे हमारे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन से जरूर असर पड़ेगा, 3 काले कृषि कानून भी इन्हें वापिस लेने पड़े थे ...
सब इंस्पेक्टर से मारपीट, वर्दी फाड़ी: दो पक्षों के झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से मारपीट

सब इंस्पेक्टर से मारपीट, वर्दी फाड़ी: दो पक्षों के झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से मारपीट

bikaner, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
बीकानेर के कावनी गांव में दो पक्षों के झगड़े के बीच पहुंची पुलिस के साथ ही मारपीट की गई। यहां तक कि एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी गई। अब पुलिस ने मारपीट करने वाले चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, कावनी की रोही में दो पक्ष आमने सामने हो गए थे। घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो नाल थाने से सब इंस्पेक्टर भगवानराम टीम के साथ मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान ये लोग पुलिस से ही उलझ गए। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर भगवान राम के साथ करमीसर के रहने वाले बाबूलाल, तोलाराम, सुनील और एक महिला वसुंधरा ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने इनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। इन चारों की गिरफ्तारी कर अदालत में पेश किया जाएगा। ...
निखरता बीकानेर : शहर के प्रमुख चौराहे हुए आकर्षक

निखरता बीकानेर : शहर के प्रमुख चौराहे हुए आकर्षक

bikaner, मुख्य पृष्ठ
रात्रि के समय होते हैं जगमग बीकानेर । शहर के प्रमुख सर्कल्स का स्वरूप अब निखरने लगा है। यह सर्कल्स यहां से गुजरने वाले लोगों को आकर्षित करते हैं, वहीं यातायात की दृष्टि से भी इन्हें दुरूस्त किया जा रहा है।जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों के चौराहों और तिराहों पर बने सर्कल आकर्षक हों तथा इन्हें यातायात प्रबंधन के नॉर्म्स के अनुसार विकसित किया जाए, इसके मद्देनजर 30 प्रमुख सर्किल्स का चिन्हीकरण किया गया था। इनमें से लगभग आधे सर्किल्स के सौंदर्यकरण का कार्य पहले चरण में प्रारम्भ कर दिया गया है। मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल और गोकुल सर्किल का कार्य पूर्णता की ओर है। शेष के कार्य भी शीघ्र ही करवा दिए जाएंगे। जिला कलक्टर नेे बताया कि यातायात फिजिबलिटी के मद्देनजर इन सर्किल्स की दीवारें नॉर्म्स के अनुसार नीची करने के ...
Click to listen highlighted text!