राजस्थान में 10 साल बाद सबसे ठंडा रहा नौतपा:ताऊते से भी कम तापमान रहा; ज्योतिष बोले- अंधड़, ओलों से असर कम
अभिनव टाइम्स | इस बार राजस्थान 10 साल बाद नौतपा में सबसे कम तपा। इसके पीछे वेस्टर्न डिस्टरबेंस को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। पिछले साल चक्रवात ताऊते के कारण नौपता नरम पड़ गया था, लेकिन तब भी प्रदेश में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। वहीं, इस साल नौतपा में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं पहुंच पाया।
इस साल 25 मई से 2 जून के बीच नौतपा रहा। ज्योतिषियों की माने तो नौपता का सीजन हिंदू कैलेंडर की तिथियों के आधार पर निकलता है। अमूमन हर साल मई के आखिरी सप्ताह या उससे एक-दो दिन पहले शुरू होकर जून पहले सप्ताह तक खत्म हो जाता है।
मौसम केंद्र जयपुर मुताबिक साल 2015 के बाद ये दूसरी बार है, जब नौतपा के सीजन में इतनी कम गर्मी पड़ी है। साल 2015 में नौतपा के सीजन में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि मई के आखिरी 10 दिन एक्टिव हुए वेस...