पीबीएम से जुड़ी राहत की 3 खबरें…:लेबर रूम एयरकूल्ड होगा, अब दवा हॉस्पिटल से ही, ओपीडी का नया टाइम टेबल
अभिनव टाइम्स | पीबीएम की जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम में अब महिलाओं को तपती गर्मी में नहीं लेटना पड़ेगा। उनके लिए एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे। लेबर रूम सहित वेटिंग हॉल को रेनोवेट करने के लिए बीकाजी ग्रुप ने हॉस्पिटल प्रशासन को पहले चरण में 25 एसी देने की स्वीकृति दी है। हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि लेबर रूम के एरिया को देखते हुए वहां लगे एसी पर्याप्त नहीं है। पिछले दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने निरीक्षण किया तो प्रसूताओं की पीड़ा को देखते हुए लेबर रूम में एसी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
सिविल वर्क शुरू हुआलेबर रूम को एयरकूल्ड करने से पहले हॉस्पिटल में सिविल वर्क शुरू कर दिया गया है। इसके तहत जनाना हॉस्पिटल के टॉयलेट की स्थिति में सुधार करवाया जा रहा है। टॉयलेट की गंदगी के कारण प्रसूताओं और उनके परिजनों को वर्तमान में काफी समस्या का सामना करना ...