प्री-मानसून में ही बहने लगीं नदियां: जैसलमेर-बाड़मेर में झमाझम; 13 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
राजस्थान | में प्री-मानसून में ही नदियां बहने लगी हैं। पाली, सिरोही, उदयपुर, जालोर के कई इलाकों में सोमवार को हुई बारिश के बाद वहां कई नदियों में फिर से पानी बहने लगा। अमूमन बहुत कम होता है, जब प्री-मानसून में 15 जून से पहले बरसाती नदियां बहती हुई लोगों को देखने को मिलती हो। रेगिस्तानी जिले जैसलमेर-बाड़मेर में भी तेज बारिश हुई। बरसात से लू, तपन और सूखे की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है।
सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील में बारिश के चलते झाडोली नदी में पानी की आवक शुरू हुई। नदी में पानी आता देख लोगों ने गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया। पाली में काकराड़ी व कोयलवाव नदी में पानी आ गया। इन नदियों में आए पानी ने पाली की उम्मीदों को जगाया, इससे जवाई बांध में पानी की आवक शुरू हो सकती है।
बाड़मेर में भी तेज बारिश से सड़कों पर नदियों की तरह पानी बहने लगा। दुपहिया व पैदल राहगीरों का रोड पर चलना हु...