राजमार्गों के अवैध कट होंगे बंद, पुनः खोलने पर दर्ज होगा मुकदमा
रोड सेफ्टी से संबंधित बैठक आयोजित
बीकानेर । रोड सेफ्टी से संबंधित बैठक बुधवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग तथा जिले के महत्वपूर्ण मुख्य मार्गों को गांवों से जोड़ने वाली शत-प्रतिशत सड़कों पर स्पीड बे्रकर बनाए जाएंगे। यह कार्य एक महीने में पूरा करना होगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी, एनएच और अन्य एजेंसियां सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी राजमार्गों पर टोल नाकों के पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा दिनभर में की गई कार्यवाही से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को अवगत करवाना होगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले भर के राजमार्गों पर बने अवैध कट बंद करवाए जाएंगे तथा यदि कोई इन्हें वापस खोलता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने इस कार्य को अगले एक सप्ताह में करने के निर...