कोरोना:4 और कोरोना संक्रमित, सर्दी-जुकाम के 700 रोगी रोज पीबीएम आ रहे, तीन महीने बाद फिर बढ़ने लगी कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या
बीकानेर |कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इस महीने हुई बढ़ोतरी के बाद सर्दी-जुकाम वाले मरीजों को भी कोरोना का डर सताने लगा है। पीबीएम हॉस्पिटल की मेडिसिन विंग में पहुंचने वाले अधिकतर मरीज डॉक्टर को कोरोना के लक्षण और जांच के बारे में पूछ रहे हैं। गुरुवार को एक साथ 22 मरीजों के पॉजिटिव आने और इस महीने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद सामान्य मरीजों की चिंता बढ़ने लगी है।
मेडिसिन विंग में इन दिनों रोजाना पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 500 से 700 होती है। इसमें अधिकतर सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश या चुभन की शिकायत लेकर आते हैं। शुक्रवार को नत्थूसर एरिया से एक महिला और एक पुरुष, नापासर और नोखा के रायसर में दो महिलाएं पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है।
बीते छह महीने में घटती-बढ़ती रही राेगियाें की संख्या, अभी 66 एक्टिव केसबीते छह महीनों में कोविड पॉजिटिव मरीजों क...