Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

Month: June 2022

राजस्थान में आज 18 जिलों में बारिश का अलर्ट:3 जिलों में होगी मानसून की एंट्री; भरतपुर-अलवर, दौसा में 4 इंच पानी बरसा

राजस्थान में आज 18 जिलों में बारिश का अलर्ट:3 जिलों में होगी मानसून की एंट्री; भरतपुर-अलवर, दौसा में 4 इंच पानी बरसा

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
मानसून आने से एक दिन पहले पूर्वी राजस्थान पर बादल मेहरबान रहे। भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सवाई माधोपुर समेत कोटा संभाग के जिलों में बुधवार रात तेज बारिश हुई। कई हिस्सों में 4 इंच तक पानी बरसा। जयपुर मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट देखें तो दौसा के लवान में 100MM(4 इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा भरतपुर के नगर, अलवर के मालाखेड़ा, बानसूर और जयपुर के शाहपुरा में 3 से 4 इंच तक पानी गिरा। राजधानी जयपुर में भी रात में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, बूंदी, बारां, कोटा, टोंक, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिले में अच्छी बरसात रिकॉर्ड की गई। देर रात से बारिश सुबह रुक-रुक कर चलीभरतपुर, जयपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में भी रात को अच्छी बारिश हुई। जय...
फडणवीस आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी CM

फडणवीस आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी CM

Politics, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
करीब दो हफ्ते पहले शुरू हुई महाराष्ट्र की राजनीतिक उठा-पटक अब खत्म हो गई है। शिवसेना सत्ता से बाहर है और अब भाजपा सत्ता वापसी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल के सामने आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एकनाथ शिंदे डिप्टी CM होंगे। शिंदे गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। वे अकेले आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनके पास 39 विधायकों का समर्थन पत्र है। उधर, मुंबई में मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र ने एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। शपथ के पहले दिल्ली जाएंगे फडणवीसशिंदे की फडणवीस से मुलाकात होगी। इसमें डिप्टी CM और मंत्री पदों को लेकर फॉर्मूला फाइनल किया जाएगा। साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि BJP अभी जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती है। फडणवीस पहले दिल्ली जाएंगे उसके बाद यहां लौटकर शपथ लेंगे। इसलिए कल थोड़ा मुश्किल है कि शप...
दीवार गिरने से दादा की मौत, पोता घायल:पहाड़ से आए पानी से हुआ कटाव, एक चारपाई पर सो रहे थे दादा-पोता

दीवार गिरने से दादा की मौत, पोता घायल:पहाड़ से आए पानी से हुआ कटाव, एक चारपाई पर सो रहे थे दादा-पोता

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अलवर | के विजय मंदिर इलाके में दीवार ढहने से 61 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग के पास सो रहा पोता घायल हो गया। मामला धुलपुरी गांव का है। मृतक नंदराम का मकान पहाड़ की तलहटी में है। गुरुवार को बारिश का पानी तेज बहाव के साथ नंदराम के मकान की तरफ आया। इससे दीवार के नीचे कटाव हो गया। मकान में दादा पोता एक साथ सो रहे थे। गुरुवार तड़के 4 बजे दीवार भरभरा कर दादा पोते पर गिर गई। हादसे में नंदराम पुत्र चुन्नीलाल की मौत हो गई। पोता शिवम घायल हो गया। जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। मजदूरी करने वाला परिवारपरिवार के लोगों ने बताया कि नंदराम के तीन बेटे हैं। वो मजदूरी करते हैं। रात को क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। इनका मकान पहाड़ के नीचे है। बारिश का पानी घर के बाहर वाली दीवार के नीचे से निकलता रहा। इस कारण दीवार गिर गई। घायल बुजुर्ग को अस्पताल लाए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं श...
RPF कॉन्स्टेबल का मोबाइल चुराया: आगरा फोर्ट से गिरफ्तार, सीकर का रहने वाला है आरोपी

RPF कॉन्स्टेबल का मोबाइल चुराया: आगरा फोर्ट से गिरफ्तार, सीकर का रहने वाला है आरोपी

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अजमेर | की रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन से मोबाइल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे मोबाइल भी बरामद कर लिया। ये मोबाइल ब्यावर में पोस्टेड आरपीएफ कॉन्स्टेबल का चुराया था। पुलिस आरोपी की हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ब्यावर में पोस्टेड आरपीएफ के कॉन्स्टेबल रामवीरसिंह का मोबाइल चोरी हो गया। आगरा फोर्ट में हुई वारदात के बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक रेदासपुरा-सीकर निवासी शंकर सिंह पुत्र मालसिंह को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी की वारदात अंजाम दे चुका है या नहीं, साथ ही पूर्व में किसी वारदात में पकड़ा तो नहीं गया, इसको लेकर पड़ताल की जा रही है। ...
यूथ नहीं रिटायर्ड टीचर पढ़ायेंगे: सरकारी हिन्दी माध्यम स्कूल्स में रिटायर्ड टीचर्स पढ़ाएंगे, नहीं मिलने पर यूथ बेरोजगारों को अवसर

यूथ नहीं रिटायर्ड टीचर पढ़ायेंगे: सरकारी हिन्दी माध्यम स्कूल्स में रिटायर्ड टीचर्स पढ़ाएंगे, नहीं मिलने पर यूथ बेरोजगारों को अवसर

bikaner, मुख्य पृष्ठ
प्रदेशभर में सरकारी स्कूल्स व कॉलेज में टीचर्स के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए इस बार भी गेस्ट फेकल्टी का सहारा लेना पड़ेगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स में गेस्ट फेकल्टी से टीचर लेने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं, वहीं हिन्दी माध्यम स्कूल्स में भी इन्हीं टीचर्स के भरोसे पढ़ाई होने वाली है। शिक्षा संबल योजना के तहत विभाग रिटायर्ड टीचर्स को प्राथमिकता देते हुए हिन्दी माध्यम स्कूल्स में पढ़ाने का अवसर देगा। अगर रिटायर्ड टीचर्स नहीं मिले तो प्राइवेट टीचर्स को भी पढ़ाने का अवसर मिल सकता है। फिलहाल विभाग ने सिर्फ रिटायर्ड टीचर्स के लिए ही आदेश जारी किए हैं, जबकि गेस्ट फेकल्टी में बेरोजगार टीचर्स को अवसर देने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। ये रहेगा पेमेंट ग्रेड थर्ड को क्लास एक से आठ तक पढ़ाने के लिए प्रति घंटा तीन सौ रुपए दिए जाएंगे और अधिकतम 21 हजार रुपए का भुगतान होगा...
कल से खुलेंगे कॉलेज: सेकेंड व थर्ड इयर के साथ पीजी फाइनल इयर के स्टूडेंट्स के एडमिशन कल से

कल से खुलेंगे कॉलेज: सेकेंड व थर्ड इयर के साथ पीजी फाइनल इयर के स्टूडेंट्स के एडमिशन कल से

bikaner, मुख्य पृष्ठ
राज्य के कॉलेज में ग्रेजुएशन के सेकेंड व थर्ड ईयर व पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए शुक्रवार से आवेदन शुरू होगा। सेशन 2022-23 में राजकीय कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया के सम्बन्ध में निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। ग्रेजुएशन पार्ट सेकंड, थर्ड तथा पोस्ट ग्रेजुएशन (फाइनल) के लिए प्रवेश नवीनीकरण के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आवेदन करना है जबकि फीस भी इसी अवधि में ई-मित्र पर जमा करवानी होगी। इन क्लासेज की ऑनलाइन पढाई एक जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसके अन्तर्गत समस्त ग्रेजुएशन पार्ट फर्स्ट, सेकेंड तथा पीजी प्री-वीयस के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी एवं इसे महाविद्यालय स्तर से पूर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों का डाटा ई-मित्र पर पोस्ट किया जायेगा, स्टूडेंट्स को ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। समस्त प्र...
उदयपुर तालिबानी घटना के बाद फिर सिर काटने की धमकी: महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बोले बहुत भाषण देता

उदयपुर तालिबानी घटना के बाद फिर सिर काटने की धमकी: महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बोले बहुत भाषण देता

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
अजमेर दरगाह को शिव मंदिर बताने का दावा कर चर्चा में आए महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धनसिंह परमार को अज्ञात कॉलर ने धमकाया। कॉलर ने पांच दिन में सिर काटने की धमकी दी है। ऐसा क्यों, यह बात कॉलर ने नहीं बताई। बस केवल यही कहा कि बहुत भाषण देता है। कॉल पर बात करते कॉलर ने भद्दी भद्दी गालियां दी। इसके बाद परमार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने व उन्हें व परिवार को सुरक्षा देने की गुहार की है। परमार ने बताया कि दरगाह के शिव मंदिर का मुद्दा उठाने के बाद उनको लगातार धमकियां मिल रही है। रात 11 बजे करीब उनके पास अज्ञात कॉलर का फोन आया और खुद की असली पहचान भी नहीं बताई। ऐसे चला अब तक घटनाक्रम.... महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमार ने सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में बताया था कि अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नव...
रिटायरमेंट से एक रात पहले रूडसीको का रेजिडेंट मैनेजर ट्रैप: 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

रिटायरमेंट से एक रात पहले रूडसीको का रेजिडेंट मैनेजर ट्रैप: 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
बिल पास कराने के लिए मांगे थे रुपए एसीबी ने राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसीको) के रैजिडैंट मैनेजर को बुधवार देर रात 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया। गिरफ्तार मैनेजर लूणकरण कुम्हार गुरुवार को रिटायर्ड होने वाले थे। इससे पहले परिवादी के 45 लाख रुपए के बिल पास करने का झांसा देकर 5 लाख रुपए ले रहा था। आरोपी ने पीड़ित को रुपए लेकर सांगानेर पुलिया के पास बुलाया। जहां पर पीड़ित को गाड़ी में बैठाया और बाद में रिश्वत ली। इस दौरान एसीबी टीम ने आरोपी को दबोच लिया। ट्रैप के बाद अब प्रताप नगर स्थित आरोपी के घर में सर्च किया जा रहा है। एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि दो दिन पहले एक ठेकेदार ने एसीबी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दी कि जवाहर नगर स्थित राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसीको) ऑफिस में कार्यरत रेजिडेंट मैनेजर लूणकर...
कल से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, पहली बार यात्रा मार्गों पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए

कल से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, पहली बार यात्रा मार्गों पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
दो साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में प्रशासन सभी व्यवस्थाओं को फिनिशिंग टच देने के लिए ओवरटाइम काम कर रहा है। इस बार रिकॉर्ड 8 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। अब तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आतंकियों की ओर से ड्रोन हमले की आशंका को देखते हुए यात्रा मार्गों पर पहली बार विशेष एंटी ड्रोन सिस्टम लगाई गई है। यह प्रणाली एक विशेष नियंत्रण कक्ष से जुड़ी है, जहां से पल-पल की निगरानी रखी जाती है। इसके अलावा, सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से दोनों मार्गों पर यात्रा की निगरानी की जाएगी। मार्गों को सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम हर सेक्टर पर तैनात रहेगी। सुरक्षाबलों के 1 लाख जवानों की तैनाती 3880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा की 43 दिन लंबी यात्रा पहलगाम के 48 किमी वाले लंबे मार्ग...
कन्हैया की हत्या के खिलाफ 30 जून को जयपुर बंद: 30 जून तक इंटरनेट बंद, 3 जुलाई को होगा बड़ा प्रदर्शन

कन्हैया की हत्या के खिलाफ 30 जून को जयपुर बंद: 30 जून तक इंटरनेट बंद, 3 जुलाई को होगा बड़ा प्रदर्शन

jaipur, rajasthan, मुख्य पृष्ठ
उदयपुर | में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के विरोध में 30 जून को जयपुर बंद रखा जाएगा। बुधवार को जयपुर के सेवा सदन में हुई हिंदू संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बंद के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रखे जाने का फैसला हुआ है। इसके बाद 3 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा जयपुर में बड़ा विरोध मार्च निकाला जाएगा। वहीं जयपुर के संभागीय आयुक्त ने 30 जून शाम 5:30 बजे तक संभाग के सभी जिलों में इंटरनेट बंद का आदेश जारी कर दिया है। कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ जयपुर में हिन्दू संगठनों की बैठक में RSS, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पधाधिकारियों के साथ BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे। इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जानकर निशाना साधा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज ...
Click to listen highlighted text!