पीबीएम हॉस्पिटल में 130 कैमरे खराब, ठीक कराने की फाइल 2 साल से बाबूगिरी में उलझी
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में 130 सीसी टीवी कैमरे पिछले दाे साल से खराब पड़े हैं। कुल 226 में से 96 ही काम कर रहे हैं। इस वजह से 50 से अधिक जेब कटने और मरीजों का सामान चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है। स्थिति ये है कि घटना की शिकायत पर कार्यवाही तक नहीं होती। मरीज को दिखाने दूर-दराज से आए परिजनों को समाजसेवियों से आर्थिक मदद मांगनी पड़ती है।
हाल ही में एक्सरे की पर्ची कटवाने के दाैरान दाे लाेगाें की जेब कट गई। गंगाशहर के सीताराम साहू की जेब से 12500 और फलाैदी के बख्ताराम लूणा के 4700 रुपए चोरी हो गए। इस घटना के बाद भास्कर ने रियलिटी चैक किया ताे पता चला कि आधे से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे दाे साल से खराब हैं। खासकर उन स्थानाें के कैमरे खराब मिले जहां मरीजाें की भीड़ ज्यादा हाेती है। जेब करते उसी का फायदा उठाकर मरीजाें काे लूट रहे हैं। दूर-दराज के गांव से इलाज के लिए आने वाले ला...