दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क कोलायत में बनेगा, 3000 मेगावाट का होगा
दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क बीकानेर के कोलायत तहसील में बनेगा। यहां 3000 मेगावाट का सोलर पार्क बनेगा। जो 9000 एकड़ में तैयार हो रहा है। यह साेलर पार्क बनने के बाद बीकानेर दुनिया का सबसे बड़ा सोलर हब बन जाएगा। इसके बाद बीकानेर में 13,500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा। अब तक का सबसे बड़ा 2245 मेगावाट का सोलर पार्क जोधपुर के भडला में है।
कोलायत में 3000 मेगावाट का साेलर प्लांट तैयार होने के बाद भडला का नाम कोलायत के बाद लिया जाएगा। इसके अलावा पूगल में बराला क्षेत्र में छोटा बंदरवाला में भी 2000 हजार के मेगावाट का सोलर पार्क तैयार हो रहा हैं। इसे राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड तैयार करवा रहा है। कोलायत में बनने वाला सोलर पार्क अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क सेंट्रल ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ेगा। इसे तैयार होने में 2 साल की समय लगेगा।
पार्क के लिए ट्रांसमिशन लाइन सहित अ...